कारोबारी ‘दिनेश मिरानिया’ का पार्थिव शरीर पहुंचा ? शोक और गम में डूबा रायपुर…आंखें हुईं नम

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर समता कॉलोनी के रहवासी और कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचे पर लोगों की भीड़ उमड़

  • Written By:
  • Updated On - April 23, 2025 / 10:45 PM IST

रायपुर। (Pahalgam terror attack)  पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर समता कॉलोनी के रहवासी और कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर (The body of businessman Dinesh Mirania) रायपुर पहुंचे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।बता दें कि समता कॉलोनी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) को आतंकियों ने कश्मीर बैसरन घाटी में उसी दिन गोली मारी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने दिनेश को गोलियों से भून डाला था।

इस दौरान ये रहे मौजूद

दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया, पुत्र शौर्य और पुत्री लक्षिता भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. वहीं परिवार के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, महापौर मीनल चौबे, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, डॉ. वर्णिका शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए हैं।

गुरुवार सुबह निकलेगी अंतिम यात्रा

कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से विमान द्वारा बुधवार रात 9 बजे रायपुर पहुंचने की संभावना है. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे समता कॉलोनी स्थित निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकाली जाएगी।

दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की थी मुलाकात

घटना के बाद पहलगाम में दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मुलाकात की। शाह ने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक दिनेश की पत्नी नेहा से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया. सीएम ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पीडि़त परिवार के साथ खड़े हैं. अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें :CG Story : पत्नी के लिए खुदवा दिए थे जमींदार ‘बाबू’ तालाब, आज इस इलाके की Life line

यह भी पढ़ें :CG Story : पत्नी के लिए खुदवा दिए थे जमींदार ‘बाबू’ तालाब, आज इस इलाके की Life line