द बर्निंग मेकाहारा : कहां हुई चूक ? कौन है जिम्मेदार–मंत्री ने दिए जांच के आदेश
By : hashtagu, Last Updated : November 5, 2024 | 6:41 pm
बहरहाल, सोमवार की दोपहर सब कुछ सामान्य था, डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे थे, उसी दौरान आग लगी की घटना हुई। इससे आनन-फानन मरीज को किसी तरह बाहर निकाला गया। दम घोंटू धुंआ को बाहर निकालने के लिए खिड़की की जाली को तोडऩा पड़ा, तब जाकर कहीं धुंआ कम हुआ। ऑपरेशन थिएटर की जालियों को काटकर मरीजों को निकाला गया सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई थी। पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था।
ये हैं अनसुलझे सवाल, जिससे बचता है प्रबंधन
1-क्या अस्पताल में विद्युत संसाधनों की जांच होती है
2-एसी आदि के मरम्मत के लिए क्या गाइड लाइन है
3-आपातकाल के दौरान अस्पताल में क्या व्यवस्था है
4-क्या इसकी जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाएगी
5-बड़ी अनहोनी टलने के बाद किस पर कार्रवाई होगी
6-क्या कोई हादसा होने पर ही कोई कार्रवाई का प्रावधान है
7-ऑपरेशन थियेटर को बैक्टीरिया मुक्त करने के लिए क्या व्यवस्था है
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच के निर्देश
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी अस्पताल में पहुंच गए थे। जहां उन्होंने आग लगने के कारणों की जानकारी ली। साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की जांच होगी।