दीपक बैज के हाथ ‘चुनाव समिति’ की कमान! तो ‘भूपेश-TS बाबा’ सहित अन्य 22 ‘महारथी’ भी…
By : madhukar dubey, Last Updated : July 23, 2023 | 7:32 pm
अपने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने के बाद दीपक बैज ने कहा था, हम भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव में उतरेंगे। सबके सामूहिक प्रयास से विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और दोबारा सत्ता में कांग्रेस को लाएंगे। इधर कांग्रेस की प्रदेश की प्रभारी कुमारी सैलजा लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। आज वे कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है। जहां चुनावी रणनीति के हर पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर रहीं हैं।
बता दें, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हैं। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया है। समिति में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहन मरकाम, सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू समेत तमाम बड़े नेता को जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें : छात्रा ‘शगुन’ के सवाल पर ‘भूपेश’ ने कहा-हम खुद चाहते हैं, ‘युवा राजनीति’ में आएं! सभी हुए CM के दिवाने