छात्रा ‘शगुन’ के सवाल पर ‘भूपेश’ ने कहा-हम खुद चाहते हैं, ‘युवा राजनीति’ में आएं! सभी हुए CM के दिवाने

By : madhukar dubey, Last Updated : July 23, 2023 | 6:51 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इन्डोर स्टेडियम में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में धमतरी से आये युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनो का छत्तीसगढ़ विषय पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जोशीले भाषण से इतना खुश हुए कि सोमेश्वर को अपने पास बुलाकर गले लगा लिया और सिर पर रखकर आर्शिवाद दिया। मुख्यमंत्री ने सोमेश्वर के लिए युवाओं से खचा-खच भरे स्टेडियम में तालियाँ बजवायीं।

मुख्यमंत्री से इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव (Shagun Srivastava) ने पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जितने ज्यादा युवा राजनीति में आएंगे उतना ही अधिक लोगों को पढ़े-लिखे युवाओं का नेतृत्व मिलेगा और हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया।

1690115499 254237e78d85dce519b4

धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनके पढ़ाई के दौरान आई समस्या के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया की बचपन में गांव में सड़कें, बिजली, नाली की समस्या को देखता था। मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा। मैने शुरूआत की और निरंतर संषर्घ के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा हूॅ। मै पूरी कोशिश करता हूँ कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

रायपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में युवाओं से मुख्यमंत्री सीधे रूबरू हुए। इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री समक्ष अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने न केवल उनके बाते सुनी बल्कि मौके पर ही युवाओं की मांग पर कई अहम घोषाणाएं की। मुख्यमंत्री ने युवाओं की मांग पर दन्त चिकित्सकों को 2 साल ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ करने, शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में पीजी कोर्स प्रारंभ करने, स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति, फीजियोथेरेपी कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था सहित छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्यापक भर्ती करने की घोषणा की। भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम की शुरूआत राजगीत अरपा पैरी के धार से हुई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं ने मेरे सपनों के छत्तीसगढ़ पर अपने विचार, कविता और भाषण की प्रस्तुत किए। उसके पश्चात मुख्यमंत्री ने युवाओं से बातचीत की। पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया। धर्मेश नायक ने कहा कि हमने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की जिससे टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले।

यह भी पढ़ें : युवाओं से संवाद : इंद्राणी की कविता और सोमेश्वर के जोशीले भाषण ने जीता दिल! भूपेश ने लगा लिया गले…स्टेडियम हाउसफुल

1690115464 3cebb3dac497aa80abc0 (1)

1690115488 Ff98bdd8ec6da7d78a09

मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर विचार कर कार्यवाही करने की बात कही

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र भोजराज धनगर ने स्कूल स्तर पर प्रशिक्षित कला के शिक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा अभी संगीत विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालय खोले जा रहे हैं, उसके बाद निश्चित रूप से स्कूली स्तर पर भी से लागू किया जाएगा। कसडोल के देवेंद्र सतनामी ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज आने-जाने के लिए बसों में फ्री टिकट की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरू साहू, ऋषि वालिया बैंड इंडियन रोलर्स और राहुल नायक के बैंड की प्रस्तुति हुई। जब भी रायपुर आओगे आधारित विडियो का विमोचन हुआ।

इस अवसर पर आदिम जाति विभाग मंत्री मोहन मरकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष विधायक कुलदीप जूनेजा, विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव संकुतला साहू, श्रीमती अनिता योगेश शर्मा खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल की अध्यक्ष  सन्नी अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, खेल एवं युवा कल्याण के सचिव एन.एन.एक्का. रायपुर कमिश्नर  संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. नरेन्द्र सर्वेश्वर भूरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : युवाओं से भेंट मुलाकात : छात्रा ‘समृद्धि शुक्ला’ की मांग पर ‘काका’ ने कर डाली बड़ी घोषणा…

युवाओं से भेंट मुलाकात : छात्रा 'समृद्धि शुक्ला' की मांग पर 'काका' ने कर डाली बड़ी घोषणा...

युवाओं से भेंट मुलाकात : छात्रा ‘समृद्धि शुक्ला’ की मांग पर ‘काका’ ने कर डाली बड़ी घोषणा…

मुख्य झलकियां की एक नजर में

1-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवाओं से राजनीति में आने का किया आव्हान और कहा कि आपके आने से ही प्रदेश आगे बढ़ेगा

2-मुख्यमंत्री धमतरी के युवा सोमेश्वर का जोशीला भाषण सुनकर हुए गदगद,

गले लगाकर दिया आशीर्वाद और बजवायीं तालियां

3-युवाओं से भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की कई अहम घोषणाएं

4-दन्त चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्र में 2 साल देंगे अपनी सेवाएं

5-स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट और छत्तीसगढ़ी भाषा में

अध्यापकों की होगी नियुक्ति

6-धमतरी कन्या महाविद्यालय में पीजी कोर्स होगा प्रारंभ

7-मुख्यमंत्री ने राजधानी के इंडोर स्टेडियम में रायपुर संभाग

के युवाओं से की भेंट-मुलाकात

1690098558 3e571e57553ec1e2cbae (1) (1)

यह भी पढ़ें : जब पूर्व MLA ‘रूपकुमारी चौधरी’ गांव के ‘कच्चे मार्ग’ पर ही करने लगीं धान की रोपाई! Tweet