दीपक बैज के हाथ ‘चुनाव समिति’ की कमान! तो ‘भूपेश-TS बाबा’ सहित अन्य 22 ‘महारथी’ भी…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की समर में उतरने के लिए आज कांग्रेस ने अपने पार्टी के प्रमुख स्तंभों को चुनावी मैदान-ए-जंग उतार दिया है। इसमें......

  • Written By:
  • Updated On - July 23, 2023 / 07:34 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की समर में उतरने के लिए आज कांग्रेस ने अपने पार्टी के प्रमुख स्तंभों को चुनावी मैदान-ए-जंग उतार दिया है। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Congress State President Deepak Baij) को चुनावी समिति (Election Committee) की कमान सौंपी गई है। आशय यह है कि उन्हें समिति के चेरयमैन के रूप में कांग्रेस हाईकामन ने तैनात कर दिया है। इसके साथ ही इस समिति में पिछले चुनाव में जय-वीरू के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को भी जगह दी है। इस चुनाव समिति में 22 कांग्रेसी दिग्गजों को जगह दी गई है। वैसे भी इन दोनों के कार्ययोजना पर कांग्रेस अपने चुनावी मिशन को आगे बढ़ाएगी। इसके अलावा कांग्रेस सभी पदाधिकारियों के सामूहिक प्रयास से दोबारा सत्ता में काबिज होगी। क्योंकि भूपेश सरकार के माॅडल की गूंज पूरे देश में बज रहा है।

अपने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने के बाद दीपक बैज ने कहा था, हम भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव में उतरेंगे। सबके सामूहिक प्रयास से विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और दोबारा सत्ता में कांग्रेस को लाएंगे। इधर कांग्रेस की प्रदेश की प्रभारी कुमारी सैलजा लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। आज वे कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है। जहां चुनावी रणनीति के हर पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर रहीं हैं।

बता दें, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हैं। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया है। समिति में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहन मरकाम, सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू समेत तमाम बड़े नेता को जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें : छात्रा ‘शगुन’ के सवाल पर ‘भूपेश’ ने कहा-हम खुद चाहते हैं, ‘युवा राजनीति’ में आएं! सभी हुए CM के दिवाने