‘श्रीरामलला दर्शन’ के लिए पहली ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ दुर्ग से कल होगी रवाना…VIDEO

अध्योध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन (Darshan of Shri Ramlala) के लिए पहली ट्रेन आस्था स्पेशल (Train Astha Special) दुर्ग से रवाना होगी।

  • Written By:
  • Updated On - February 6, 2024 / 08:47 PM IST

रायपुर। अध्योध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन (Darshan of Shri Ramlala) के लिए पहली ट्रेन आस्था स्पेशल (Train Astha Special) दुर्ग से रवाना होगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,मंत्री दयाल दास बघेल दर्शन समिति संयोजक धरम लाल कौशिक दिखाएंगे आस्था स्पेशल को हरी झंडी। श्रीरामलला के दर्शन को लालायित छत्तीसगढ़वासियों के लिए हर्ष का समाचार है कि “श्रीरामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत पहली ट्रेन दुर्ग से 7 फरवरी को जाएगी।

श्रीराम के,पुण्य-पावन अयोध्या धाम के दर्शन हेतु राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 1,340 यात्री 20 बोगियों से रवाना होंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,मंत्री दयाल दास बघेल समिति संयोजक धरम लाल कौशिक सहित वरिष्ठ पदाधिकारी आस्था स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।ट्रेन में जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया जाएगा।ट्रेन दुर्ग स्टेशन से दोपहर 12.20 को रवाना होगी और सीधे अयोध्या जायेगी।

यह भी पढ़ें : Inside Story : CG-BJP का ‘गांव चलो अभियान’ पर मेगाप्लान! 20 हजार ‘गांवों’ तक जाएंगे कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें : Inside Story : छत्तीसगढ़ में ‘मोदी के गारंटी’ का मैजिक बजट! ‘सबका साथ, सबका विकास’ का फार्मूला

यह भी पढ़ें : अमित शाह और जेपी नड्डा ने की आडवाणी से मुलाकात, ‘भारत रत्न’ घोषित होने पर दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : ओमान में बंधक बनी ‘भिलाई की बिटिया’ को छुड़ाने के लिए ‘दीपक बैज’ ने लिखे विदेश मंत्री और CM को पत्र