मंत्री-मंडल विस्तार के बाद पहली साय कैबिनेट बैठक 9 सितंबर को, राहत पैकेज और विकास योजनाओं पर होगा बड़ा फैसला
By : dineshakula, Last Updated : September 7, 2025 | 5:47 pm
रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vihsnu Deo Sai) की अध्यक्षता में 9 सितंबर 2025 को दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर, नवा रायपुर में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय कैबिनेट की यह पहली आधिकारिक बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री समेत सभी 14 मंत्री शामिल होंगे।
पिछली कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को सीमित एजेंडे के साथ संपन्न हुई थी, लेकिन इस बार एजेंडा व्यापक और निर्णायक माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज पर अहम चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, राज्य के प्रमुख विकास कार्यों की प्राथमिकताओं को तय किया जाएगा।
बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र की रणनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और औद्योगिक निवेश से जुड़ी नई योजनाओं को भी पेश किया जा सकता है, जिन पर मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। मंत्रियों से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने-अपने विभागों के लिए शुरुआती रोडमैप प्रस्तुत करें, जिससे आगामी महीनों में सरकार की दिशा और नीति स्पष्ट हो सके।
विशेषज्ञों और राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं, क्योंकि यह बैठक आने वाले समय में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णयों और कार्यप्रणाली की रूपरेखा तय कर सकती है। हाल के दिनों में बस्तर और अन्य क्षेत्रों में आई बाढ़ के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है।




