गोलियों की ‘तड़तड़ाहट’ से गूंजा जंगल! जवानों ने मार गिराए 2 इनामी नक्सली

धुर नक्सली जिला के ताड़मटेला इलाके (Tadamtela area of ​​Naxalite district) के घनघोर जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। नक्सलियों के......

  • Written By:
  • Publish Date - September 5, 2023 / 02:48 PM IST

सुकमा। धुर नक्सली जिला के ताड़मटेला इलाके (Tadamtela area of ​​Naxalite district) के घनघोर जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। नक्सलियों के मूवमेंट (Naxalite movements) की सूचना मिलने पर जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। सटीक जानकारी होने के कारण आखिरकार नक्सलियों से टकराहट हो गई। फिर क्या दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने अपने हौंसले से नक्सलियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं, डीआरजी और सीआरपीएफ के बहादुर जवानों ने 2 नक्सलियों ने ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए। इस मिशन की जानकारी एसपी किरण चव्हाण ने दी।

बताया जा रहा है कि, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी।इस दौरान सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है, जो एक-एक लाख के इनामी थे। जवानों ने नक्सलियों के शव के पास से एक राइफल और एक पिस्टल बरामद किया है। जंगलों में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें : सरकार विशेष संसद सत्र के दौरान संविधान से ‘इंडिया’ शब्‍द हटाने के लिए विधेयक पेश कर सकती है : सूत्र

यह भी पढ़ें : CG Assembly Elections : 20 साल BJP दो-दो परिवर्तन यात्रा! 28 दिन में 83 ‘विधानसभा’ घूमेगी