भ्रष्टाचार की ‘बोतल’ में नाच रहा शराब ‘घोटाले’ का जिन्न! अब 2 अफसर उठाएंगे ‘असली’ राज से पर्दा

By : hashtagu, Last Updated : July 14, 2024 | 4:13 pm

रायपुर। भ्रष्टाचार रूपी बोतल में छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) के जिन्नादों की जान सांसत में है। उन्हें जेल रूपी चिराग से निकलने की गुंजाइश न के बराबर है। क्योंकि ईडी की जांच के बाद विष्णुदेव साय की सरकार में अब EOW की जांच शुरू हो गई। इसमें नकली होलोग्राम के खेल में कई बड़े खिलाड़ी जांच टीम के राडार पर है।

  • गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे की गिरफ्तारी के बाद से EOW टीम एक्टिव हो गई है. आबकारी विभाग में पदस्थ 2 अधिकारियों को पूछताछ के लिए EOW की टीम ने शनिवार को ब्यूरो में बुलाया था। इस दौरान अधिकारियों ने 3 घंटे तक पूछताछ की और 5 पेज का बयान लिखित में लिया गया।

EOW की टीम ने आबकारी विभाग के 2 अफसरों से की पूछताछ : सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए बुलाए गए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सिंडिकेट की मदद करने वाले और सिंडिकेट के काम में शामिल कुछ अफसर के खिलाफ सबूत दिए हैं। ईओडब्ल्यू की पूछताछ में पांच पेज का बयान देने वाले अफसर कोर्ट में बयान के दौरान पलट ना जाए इसलिए ईओडब्ल्यू की टीम ने जज के सामने कलमबद्ध बयान करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक EOW के अधिकारी अब तक शराब घोटाले में आधा दर्जन से अधिक लोगों से कलमबद्ध बयान दर्ज कर चुकी है. जिनके बयान दर्ज हुए हैं उनमें से कई लोग ऐसे हैं जिनके खिलाफ शराब घोटाले में शामिल होने का भी आरोप है.

Eow 1111111

लिखित में बयान किया गया दर्ज: EOW ने 2 आबकारी अधिकारियों का कलमबद्ध बयान दर्ज करने के बाद दो और अधिकारियों को पूछताछ के लिए आने वाले दिनों में बुलाएंगे. ये ऐसे अधिकारी होंगे जो सिंडिकेट के कोर ग्रुप में शामिल अरुण पति त्रिपाठी के बेहद करीबी रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस साल इन अफसरों ने सिंडिकेट की मदद करने के लिए ट्रांसफर लिस्ट भी अपने हिसाब से निकलवाई थी।

बीते दिनों जमीन में दफन नकली होलोग्राम भी जेसीबी से खुदाई कर निकलवाई गई थी। इसके अलावा उन गोदामों में भी जांच टीम ने बोतल के पैकेट बरामद किए है।

यह भी पढ़ें : इश्क का चढ़ा ऐसा बुखार ‘मजनू’ जेल में! दो साथी भी….पढ़ें पूरा वाक्या

यह भी पढ़ें : बरखा रानी की ‘गगरी’ से छलकी ‘कंजूसी’ की बारिश ! कहीं ‘रिमझिम’ तो कहीं झमाझम…

यह भी पढ़ें : खूनी दरिंदे बेटे ने 70 साल के पिता को ‘फावड़े’ से काट डाला! चौंकाने वाली वजह आई सामने….चंद घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें :नेशनल लोक अदालत : 8.31 लाख से ज्यादा प्रकरण निराकृत! वर्चुअल मोड से मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा का निरीक्षण

यह भी पढ़ें :डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में डिप्टी CM विजय शर्मा पहुंचे! सोनवाही गांव में हुई ‘मौतों’ पर आया कलेक्टर का बयान