शाह के नक्सल खात्मे के टारगेट पर साय सरकार के बढ़े कदम…अभी तक 329 नक्सली मारे गए
By : hashtagu, Last Updated : March 20, 2025 | 5:00 pm

जगदलपुर । आज नक्सली मुठभेड़(Naxalite encounter) में कुल 22 नक्सली मारे गए। छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों के खात्मे के लिए मिशन 2026 पर काम (Work on Mission 2026)किया जा रहा है। जवानों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के कारण माओवादी संगठन लगातार बिखर रहा है। नक्सलियों की सप्लाई चेन पूरी तरह से टूटने की कगार पर है, और हथियारों के सप्लायरों पर शिकंजा कसा जा रहा है।वहीं जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाकों में ऑपरेशन किया है और उनके रसद सामानों को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इससे माओवादी संगठन में रसद की कमी हो गई है, और बाहर से आने वाला राशन अंदरूनी इलाकों में लगे कैम्पों से नक्सलियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों ने भी नक्सलियों की मदद करने और उन्हें राशन देने से मना कर दिया है। सुरक्षा महकमे के पास जानकारी मिल रही है कि कई बड़े नक्सली राशन के लिए मोहताज हो रहे हैं। मुठभेड़ों में माओवादियों के राशन सामग्री को सुरक्षा बलों ने जप्त कर लिया है, और बॉर्डर पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
इधर बस्तर सांसद और सुरक्षा महकमा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बस्तर के विकास में आने वाली रुकावटों को दूर करने के लिए सुरक्षा बल काम कर रहे हैं। नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए साम, दंड, भेद सभी तरीकों का उपयोग किया जाएगा। लिहाजा, नक्सल संगठन में कई नक्सली बीमार हैं, और संगठन को अब राशन के लिए दो-चार होना पड़ रहा है। यह स्थिति नक्सलियों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो गई है।
अभी तक नक्सल के खिलाफ चले अभियान में मिलीं सफलताएं
छत्तीसगढ़ में 1 साल 2 माह में टोटल 158 मुठभेड़ में 327 नक्सली मारे गए। 400 से जायदा हथियार बरामद हुए है
485आईडी। 1177 को गिरफ्तार किया, 1000 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण। 1वर्ष 2 माह में 53 नए कैंप सुकमा 12, बीजापुर 16, नारायणपुर 9, दंतेवाड़ा 2, कांकेर 1राजनादगांव में 1, खैरागढ़ 2, मोहला मानपुर में तीन, कबीरधाम में 7 नक्सली क्षेत्र में सड़क बनाई गई 49। इसकी लंबाई 238। 9 बड़े पुल बनाए गए हैं । 989 नक्सली क्षेत्र में नया टावर बनाए गए।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, फैमिली कोर्ट ने दी मंजूरी