विधानसभा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितताओं का मुद्दा उठा,कांग्रेस विधायकों ने कहा जांच होनी चाहिए
By : hashtagu, Last Updated : March 20, 2025 | 5:34 pm

रायपुर/ विधानसभा (Assembly)में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक संदीप साहू और कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Girl Marriage Scheme)में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया।
संदीप साहू ने बताया कि बालोद में 16 जोड़ों के विवाह में 33 लाख रुपये खर्च किए गए, जबकि नियम के अनुसार 50 हजार प्रति जोड़ा यानी कुल 8 लाख रुपये ही खर्च होने चाहिए थे।
कुंवर सिंह निषाद ने भी आरोप लगाया कि प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर शादी के खर्च में अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसमें 53 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि एक जोड़े पर 50 हजार रुपये का खर्च निर्धारित है, और पूरी पारदर्शिता के साथ विवाह संपन्न कराए गए हैं।
कांग्रेस विधायकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और इसकी जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: शाह के नक्सल खात्मे के टारगेट पर साय सरकार के बढ़े कदम…अभी तक 329 नक्सली मारे गए