रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session of the Assembly) में युवाओं का नग्न प्रदर्शन (Nude Show) का मामला सदन में गूंजा। जहां विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला। सदन में बोले बृजमोहन अग्रवाल जो सरकार युवाओं को नग्न प्रदर्शन करने पर मजबूर करे ऐसी सरकार पर लानत है। कहा ऐसे प्रदर्शन के बाद अब तक किसी अधिकारी पर कार्यवाही नही हुई बल्कि उन युवाओं पर कार्यवाही हुई है वो परेशान है।
नग्न प्रदर्शन मामले में सदन में बोले पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह यह संवेदनशील मामला हैं आखिर ये स्थिति क्यो बनी छत्तीसगढ़ के लोग सरल है संकोची है ऐसा करना पर क्यों मजबूर हुए इसकी जांच होनी चाहिए।बृजमोहन अग्रवाल ने कहा पूरे प्रदेश का आदिवासी और अनुसूचित जाति समाज कांग्रेस को माफ नही करेगा ।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक बोले जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए वो बाहर है जिन्होंने कार्यवाही की मांग की उन पर कार्यवाही हुई है सरकार को शर्म आनी चाहिए।
विधानसभा रोड में SC-ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला विधानसभा में उठा, किसने क्या कहा है..
शिवरतन शर्मा बोले, इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है, ये स्थिति निर्मित क्यों है ये बड़ा सवाल है।
शिवकुमार डहरिया ने कहा, ये आप लोगों का ही पाप है ,इस मुद्दे पर भाजपा के सदस्यों ने सरकार पर जमकर हमला किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, इस मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने के बजाए युवकों पर कार्रवाई की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, ऐसी कौन सी स्थिति बन गई कि युवाओं को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा। युवाओं ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद भी उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया। हम सरकार से इस्तीफे की मांग करते हैं। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए
इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जवाब- नग्न प्रदर्शन की सूचना शासन को पहले से नहीं दी गई थी। फर्जी प्रमाण पत्र के साथ नौकरी करने वालों के खिलाफ नग्न प्रदर्शन किया गया। पुलिस द्वारा रोकने पर झूमाझटकी की गई। पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस आधार पर गिरफ्तारी की गई है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य गर्भगृह में उतरकर युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर गर्भगृह में नारेबाजी की। इधर गर्भगृह में उतरने पर विपक्षी सदस्यों को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ‘शराबबंदी’ पर हुए खर्च और शराब से ‘मौतों’ के मुद्दे पर घिरी सरकार! ‘बृजमोहन-रेणु जोगी’ ने दागे सवाल