रेत खनन का मुद्दा सदन में गूंजा! बृजमोहन ने मरकाम पर कसा तंज

विधानसभा (Assembly) में आज पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने रेत खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कहा...

  • Written By:
  • Updated On - July 21, 2023 / 02:40 PM IST

रायपुर। विधानसभा (Assembly) में आज पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने रेत खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कहा गूंगी बहरी सरकार को सुनाने के लिए अंग्रेजों के शासन काल में नौजवानों ने धमाका किया था। आज छत्तीसगढ़ में काले अंग्रेजों का शासन है उन्हें जगाने के लिए प्रदेश के नौजवानों ने नग्न प्रदर्शन किया है। लेकिन यह सरकार अंग्रेजी से भी बदतर है जो उन नौजवानों के खिलाफ अपराध दर्ज कर रहे है।

कहा, यह अंतर्द्वंद की सरकार मुख्यमंत्री को मंत्री पर भरोसा नहीं है । मंत्री को मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं सत्ता को संगठन पर भरोसा नहीं। सब एक दूसरे को अपमानित करने में लगे हैं

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नदियों रेत चोरों के हवाले कर दिया गया है छत्तीसगढ़ नदियों का सीना चीर के वे लूट मचा रखे हैं। रेत खदान में छत्तीसगढ़ की तीन बेटियां समा जाती है यह सरकार उनकी हत्या की दोषी है। इस सरकार के राज में कोई खुश नहीं है। विधायक ,मंत्री के ऊपर जान से मारने का आरोप लगाता है। यह सरकार गरीबों को मकान नहीं दे पा रही है यह सरकार गरीबों नल नहीं लगा पा रही है।

मोहन मरकाम जी, आप तो इसी सदन में सरकार पर डीएमएफ के पैसे में घोटाला करने का आरोप लगा रहे थे। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्तुत कर सदन छोड़ चले गये थे। फिर क्या मजबूरी थी कि आप 3 माह के लिए झुनझुना पकड़ने तैयार हो गये।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : अधूरे गौठानाें पर ‘चंदेल’ ने सरकार को घेरा! इधर ‘सौरभ’ बोले, 229 करोड़ का गोबर घोटाला