छत्तीसगढ़। सदन में आज पीएम आवास के BJP के आयोजित घेराव को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। घेराव (siege in the house) के लिए आ रहे विधायकों को रोका जा रहा है।
भाजपा विधायकों ने रास्ते में रोकने का मुद्दा सदन में उठाया। विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा, भाजपा विधायको को रोका जा रहा। कहा, बेरिकेटिंग के माध्यम से पुलिस प्रशासन रोक रहा है। जिस पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा विधानसभा की सुरक्षा के लिए व्यवस्था होती है।
सदस्यों को न पहले रोका गया न अब रोका जा रहा है… यदि कभी रास्ता बदल कर आ रहे इसमें क्या गुनाह है। फिर क्या था, विधानसभा आने वाले रास्ते में रोके जाने के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई।
बसपा विधायक इंदु बंजारे और विधायक धर्मजीत सिंह ने भी पुलिस द्वारा रोके जाने की शिकायत की। जबकि सत्ता पक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि किसी को भी नहीं रोका जा रहा है। बीजेपी विधायक रंजना साहू और कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू के बीच जमकर बहस हुई।