महारैली में ‘कांग्रेसियों’ की गर्जना, कुमारी शैलजा ने ‘BJP’ किए तीखे वार, देखें VIDEO

(Reservation) आरक्षण के बहाने BJP को घरेने के लिए कांग्रेस ने जन अधिकार महारैली (Jan Adhikar Maharally)  का आज आगाज कर दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - January 3, 2023 / 01:38 PM IST

छत्तीसगढ़। (Reservation) आरक्षण के बहाने BJP को घरेने के लिए कांग्रेस ने जन अधिकार महारैली (Jan Adhikar Maharally)  का आज आगाज कर दिया है। इसके लिए प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी रायपुर पहुंच चुकी है। जहां राजीव भवन में सभी पदाधिकारियों का जमावड़ा होने लगा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर आरक्षण को लेकर तीखे वार किए हैं। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा छत्तीसगढ़ में संवैधानिक रूप से भी अधिकारों का हनन हो रहा है। यहां के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।

कहा कि आरक्षण के मामले में लोगों तक सही बात पहुंचाना हमारा कर्तव्य बन गया है। आज रैली के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचाई जाएगी। आरक्षण विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया था। लेकिन इस पर अड़चनें पैदा की जा रही है। रायपुर के राजीव भवन में मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ बातचीत होगी। इसके अलावा शाम को विधायक दल की बैठक में भी विधायकों से बातचीत किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर बवाल मचा हुआ

साल २०२३ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी दल कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है। लेकिन चुनावी साल की शुरूआत के साथ ही कांग्रेस मंगलवार से बड़ा चुनावी आगाज करने जा रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर बवाल मचा हुआ है। हाईकोर्ट से प्रदेश में ५८ फीसदी आरक्षण की सीमा को रद्द किए जाने के बाद से शुरू हुई प्रदेश की राजनीति अभी तक उबाल मार रही है। इसके लिए राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है वहीं प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी और गरीब सवर्णों के लिए ७६ फीसदी आरक्षण के लिए विधेयक भी ला चुकी है। यही विधेयक राज्यपाल के पास पिछले तीस दिनों से अटका हुआ है। कांग्रेस राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने और भाजपा के खिलाफ मंगलवार को जन अधिकार रैली निकालने जा रही है। इसमें प्रदेशभर के एक लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बताया गया है कि राजधानी रायपुर के चारों विधानसभाओं से लोग अपने-अपने विधायक और महापौर तथा सभापति के नेतृत्व में साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।

इन जिलों से सबसे ज्यादा लोग आएंगे

रायपुर के अलावा धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव की ओर से ज्यादा कांग्रेस नेता आएंगे जबकि अन्य जिलों से जिला, ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी इस रैली में शामिल होने पहुंचेंगे।

ग्रामीण कार्यकर्ता आमानाका बस डिपो से विधायक सत्य नारायण शर्मा के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे’ पश्चिम क्षेत्र के लोग विधायक विकास उपाध्याय के बंगले में एकत्रित होंगे।

उत्तर विधानसभा के लोग नमस्ते चौक से रवाना होंगे। महापौर एजाज ढेबर सभी पार्षदों और समर्थकों के साथ सीएसईबी ग्राउंड में इकट्ठा होंगे।

शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में ईदगाहभाठा स्थित सखा राम स्कूल में इकट्ठा होकर साइंस कॉलेज जाएंगे दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता भाठागांव बस स्टैंड में उपस्थित होंगे।