कब्जाधारी और कार्यकर्ताओं से ‘बदतमीजी’ कर क्षेत्र छोड़ने वाले ‘शिव डहरिया’ हमें ना सिखाएं -आलोक पांडे के तीखे वार

भारतीय जनता पार्टी के नेता आलोक पांडे ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं को 'भाजपा का टूलकिट इलेक्शन मटेरियल' कहे

  • Written By:
  • Updated On - May 21, 2024 / 08:37 PM IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता आलोक पांडे (Leader alok pandey) ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं को ‘भाजपा का टूलकिट इलेक्शन मटेरियल’ कहे जाने पर पूर्व मंत्री और जांजगीर-चाँपा से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया (Congress candidate Shiv Dahriya) पर जमकर हमला बोला है।  पांडे ने कहा कि डहरिया हमेशा से चाटुकारिता की राजनीति करते रहे हैं। पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा की ही तरह बार-बार हर चुनाव में क्षेत्र बदल-बद‌लकर चुनाव लड़ने के लिए भी डहरिया को आड़े हाथों लिया।

भाजपा नेता पांडे ने कहा कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा एक क्षेत्र से चुनाव लड़ती हैं और जीतने के बाद अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करती हैं और अगले चुनाव में क्षेत्र बदल लेती हैं। जैसी गुरु शैलजा हैं, वैसे ही चेला डहरिया हैं। वह भी हर बार यही करते रहे हैं। कभी आरंग से चुनाव लड़ते हैं, कार्यकर्ताओं से बदसलूकी करते हैं और फिर पलारी जाकर वहां भी कार्यकताओं से बदसलूकी करते हैं। श्री पांडे ने कहा कि पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब डहरिया जांजगीर-चाँपा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सत्ता में रहते हुए गरीब, युवा, मजदूरों का हक छीनने वाले पूर्व मंत्री डहरिया अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल नेताओं को कानूनी कार्रवाई की बेतुकी धमकी दे रहे हैं।

भाजपा नेता श्री पांडे ने कहा कि हमें कानूनी कार्रवाई और जेल भेजने की धमकी देने से पहले श्रम मंत्री रहे डहरिया पहले यह न भूलें कि उनके खुद के ऊपर गरीबों और मजदूरों की जमीन हथियाने का आरोप है। इसके अलावा सत्ता से बेदखली के बाद आपके सरकारी आवास से टीवी, एसी आदि कई सामानों को नदारद पाया गया था। ऐसे शर्मनाक आरोपों से घिरे डहरिया को हम नेताओं को कानूनी कार्रवाई करने और जेल भेजने की धमकी देना शोभा नहीं देता।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा हादसे के मृतकों के परिजनों से फोन पर की बात