- हमारे संभाग मे प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है इसलिए हमारे जिले से अधिक से अधिक संख्या मे कार्यकर्ताओ की उपस्थिति होनीचाहिए- अंबेश जांगड़े
- पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक के पहुंचने का संकल्प का सम्मेलन 30 तारीख को बिलासपुर के चकरभांटा मे
- कार्यक्रम मे हमारे जिले से बीस हजार कार्यकर्ताओं शामिल होंगे- सौरभ सिंह
जांजगीर चांपा / रायपुर। (Former MLA Saurabh Singh) पंचायत चुनाव के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व व ऐतिहासिक जीत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम (Prime Minister Narendra Modi program) मे उनको बधाई देंगे। स्थानीय निकायों मे जनता से मिले अपार जनसमर्थन व आशीर्वाद से मिली भाजपा को रिकार्ड मतों से जीत- नारायण चंदेल
वरिष्ट भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के अपार जनसमर्थन व आशीर्वाद से नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद मिला इसकेलिए प्रदेश की जनता व कार्यकर्ताओ को आभार की उन्होंने अपना मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे करके प्रदेश के सभी स्थानीय निकायो मे भाजपा का प्रतिनिधि बनाया उन्होंने तीस तारीख को प्रधानमंत्री के बिलासपुर आगमन को लेकर जिले के सभी कार्यकर्ताओ से कार्यक्रम मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आग्रह किया
हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के नारे को जनता ने चुनाव मे भाजपा को जिताकर चरितार्थ किया- गिरधर गुप्ता
- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिले के प्रभारी गिरधर गुप्ता ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय निकायो मे मिली भारतीय जनता पार्टी की विजय ने यह साबित कर भाजपा के नारे हमने बनाया है हम ही संवारेंगे को चरितार्थ कर दिया उन्होंने उपस्थित विजयी जनप्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओ को जीत की बधाई देते हुए शूभकामनाए दी उक्त कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू पूर्व सांसद कमला पाटले संतोष लहरे नगरपालिका अध्यक्ष रेखा गढ़वाल पुरुषोत्तम शर्मा यशवंत साहू विवेका गोपाल संतोष अग्रवाल अभिमन्यु राठौर जितेंद्र देवांगन अनुराधा शुक्ला शिशुपाल सिंह आशुतोष गोस्वामी संतोष थवाईत अरुण झाझडिया मोहन यादव रवि पांडे अनुराग तिवारी पंकज अग्रवाल धनंजय सिंह ठाकुर समर्थ सिंह लोकेश शुक्ला निलेश गुप्ता सनत पांडे ध्वजाराम साहू विश्वनाथ प्रताप यादव उमेश राठौर रितेश अग्रवाल पुष्पेंद्र सिंह राजेश ढोसले हितेश यादव गौरव तिवारी राघवेन्द्र पांडे कृष्ण कुमार राठौर रघुवीर बरेठ सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें : विधानसभा सत्र : माननीयों की ‘महाभारत’ में ! भाजपा-कांग्रेस के ये महारथी दिखे फुल फार्म में
यह भी पढ़ें : CGMSC घोटाला : अब CBI जांच पर ‘कांग्रेस-भाजपा’ में वाकयुद्ध ! डॉक्टर राकेश और चोपड़ा के तीखे वार
यह भी पढ़ें : तेलंगाना-आंध्र और ओडिशा बॉर्डर में सक्रिय 22 नक्सलियों ने डाले हथियार ! इसकी ये बड़ी वजह
यह भी पढ़ें : औरंगजेब कभी महान नहीं हो सकता, भारत हर हाल में हिंदू राष्ट्र घोषित हो : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
यह भी पढ़ें : रायपुर में रोहित-विराट का चलेगा बल्ला ! क्रिकेट प्रेमियों की बल्ले-बल्ले