‘नंदकुमार साय’ का छलका दर्द!, बयां किए ‘राजनीतिक’ सफर, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 30, 2023 | 9:28 pm

रायपुर। BJP के आदिवासी नेता नंदकुमार साय (nandkumar sai) ने इस्तीफा देकर सियासी भूचाल ला दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पार्टी में मेरी छवि और गरिमा को लगातार आहत किया जा रहा था। मेरे लिए आत्मसम्मान सबसे पहले है। इसलिए मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा। सोशल मीडिया पर साय का इस्तीफा भी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर उन्होंने अपना बयान पोस्ट किया था, हालांकि इसके कुछ सेकंड बाद ही उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। लेकिन फेसबुक पर उनका बयान अब भी मौजूद है। साय ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया था। लेकिन बाद में उनका एक विडियो जारी हुआ। जिसमें उन्होंने बीजेपी के साथ राजनीतिक सफर को विस्तार से बताया है।
देखिए उनका जारी विडियो
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : BJP को बड़ा झटका, आदिवासी नेता ‘नंदकुमार साय’ ने छोड़ी पार्टी