पंजाब ने भेदा चेन्नई का किला, आखिरी गेंद पर जीता मुकाबला

By : hashtagu, Last Updated : April 30, 2023 | 8:30 pm

चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मजबूत किला भेदते हुए बेहद रोमांचक आईपीएल मुकाबले में रविवार को आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली।

चेन्नई ने ओपनर डेवोन कॉन्वे की नाबाद 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन अंत में उसका बचाव नहीं कर पाए और पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

दोनों टीमों ने कड़ाकेदार बल्लेबाजी की। 200 से ज्यादा के रनों का पीछा करते हुए पंजाब ने अपने रन रेट को कभी भी नीचे नहीं आने दिया। एक बार जब चेन्नई हावी होने लगी तो लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने कमाल का काउंटर अटैक किया और अंत में मैच पंजाब के पक्ष में गया। लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 40 रन में एक चौका और चार छक्के लगाए जबकि जितेश ने 10 गेंदों पर 21 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों में 42 और कप्तान शिखर धवन ने 15 गेंदों में 28 रन बनाये। सैम करन ने 20 गेंदों पर 29 रन बनाये। पंजाब को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। सिकंदर रजा ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को उड़ा कर मारा स्क्वेयर लेग की दिशा में, सर्कल के फील्डर पीछे भागे, सीमा रेखा के पहले गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक तीन रन ले लिए गए थे। रजा 13 रन पर नाबाद रहे।

पूरा स्टेडियम स्तब्ध था, चेन्नई अपने किले में यह मुकाबला हार गयी। चेन्नई की नौ मैचों में यह चौथी हार और पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है।

इससे पहले चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरूआत करने उतरे कॉन्वे अंत में नाबाद पवेलियन लौटे। कॉन्वे ने 52 गेंदों पर नाबाद 92 रन में 16 चौके और एक छक्का लगाया।

कॉन्वे ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग साझेदारी में 86 रन और शिवम दुबे के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। गायकवाड़ ने 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि शिवम दुबे ने 17 गेंदों पर 28 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए ।

मोईन अली ने 10 और रवींद्र जडेजा ने 12 रन बनाये। कप्तान धोनी ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़े और टीम को 200 तक पहुंचाया। धोनी चार गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।