रायपुर (छत्तीसगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay) बीजेपी सरकार की नाकामियों से लगातार जनता को अवगत् करा रहे हैं। उन्होंने आज अपने बयान में कहा है कि बीजेपी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) जो आमजनों के हित में लाई गई है, उस योजना को बीजेपी सरकार सही तरीके से संचालन ही नहीं कर पा रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली सब्सिडी को केन्द्र द्वारा रोक दी गई है, यह सब्सिडी उन 5000 मकानों के लिए मिलनी है, जिन्हें हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार ने सेंक्शन कर केन्द्र को भेजा है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में अप्रैल के बाद से अब तक पीएम आवास के मद में कोई फंड नहीं आया है। इस वजह से जिनके मकान सेंक्शन हैं, उन्हें बार-बार आवेदन लेकर भटकना पड़ रहा है।
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि पीएम आवास योजना में जिन लोगों ने अपने जीवन का पहला घर बनाना शुरू किया, उन्हें केन्द्र से सब्सिडी के तौर पर ढाई लाख रूपये मिलने होते हैं, जिसकी रकम 50-50 हजार रुपए की पांच किश्तों में एक निश्चित अवधि के दौरान मिलती है। अब ऐसे में जिन 5000 मकानों के लिए सब्सिडी रोक दी गई है तो क्या इस प्रकार की योजनाओं का बीजेपी सरकार ठीक से संचालन ही नहीं कर पा रही है? छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इसकी शिकायत मिल रही है, जिसके कारण अधिकारियों ने इस योजना में आवेदन लेना ही बंद कर दिया है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के मुखिया के नेतृत्व में आवास योजना को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था और राज्य की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे थे, यह साजिश पूरी तरीके से फेल हो गयी, क्योंकि केन्द्र द्वारा आवास योजना की मिलने वाली सब्सिडी को रोका गया है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि क्या अब भाजपा के नेतागण अपनी केन्द्र में बैठी सरकार के खिलाफ इसके लिए आवाज उठायेंगे? उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस सरकार ही हर वर्ग के लिए धरातल पर काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के लोग केवल दिखावा करते हैं और कांग्रेस को बदनाम करने में लगे हुए हैं, लेकिन जिस प्रकार आवास योजना से संबंधित मामले जनता के सामने आ चुके हैं और आवास योजना में कौन और किसके कारण देरी हो रही है ये साफ दिख रहा है।
इनपुट (विधायक कार्यालय प्रभारी व कांग्रेस नेता संदीप तिवारी)
यह भी पढ़ें: ‘कौशिक और दीपक बैज’ में ठनी! कांग्रेस के संकल्प शिविर पर जुबानी जंग