छत्तीसगढ़। (national convention of congress) कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के आखिरी दिन होने वाली जनसभा का स्थाना बदल दिया गया है। अब पुरखौती मुक्तांगन से कृषि महाविद्यालय के सामने जोर के मैदान (jor ke maidaan) पर होगा। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थल का निरीक्षण करने के बाद स्थान फाइनल किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल और तारिक अनवर सुबह रायपुर पहुंच गए।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया। वहां से उनको वीआईपी रोड स्थित एक होटल ले जाया गया है। वहां से आयोजन की तैयारियों के संबंध में बातचीत के बाद सभी लोग आयोजन स्थल मेला ग्राउंड नवा रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया भी उनके साथ हो लिए।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने रायपुर पहुंचे महाधिवेशन आयोजन समिति के चेयरमैन श्री @pawanbansal_chd जी एवं संयोजक श्री @itariqanwar जी का एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @MohanMarkamPCC जी ने कांग्रेसजनों के साथ स्वागत किया। pic.twitter.com/7ZbNPIi4Ep
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 15, 2023
बताया जा रहा है, मेला ग्राउंड में मुख्य डोम का ढांचा खड़ा करने का काम जारी है। उसके अलावा जनसभा के लिए अलग से तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन समिति यहां की तैयारियां देख रही है। वे वहां ठेकेदारों से बात करने। यहीं पर आयोजन समिति को पूरी व्यवस्था के संबंध में एक प्रजेंटेशन भी दिया गया। इसमें मुख्य मंच, डोम, किचन, प्रसाधन, परिवहन, पार्किंग, सुरक्षा और रहवास से जुड़ी व्यवस्था की डिटेल होगी। वहां से सभी लोग जोरा पहुंचे। यहां कृषि महाविद्यालय के सामने ट्रेजर आइलैंड के पास स्थित मैदान में जनसभा की व्यवस्था देखी। बताया जा रहा है, शहर से नजदीक और हाइवे के पास होने की वजह से इसको जनसभा के लिए चुना गया है। बताया जा रहा है, आयोजन समिति आवास व्यवस्था देखने भी जाएगी। विस्तृत बातचीत के बाद बंसल और अनवर शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक होगा।
कांग्रेस महाधिवेशन आयोजन समिति के चेयरमैन @pawanbansal_chd जी, संयोजक @itariqanwar जी, छ.ग.कांग्रेस प्रभारी @kumari_selja जी ने मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @MohanMarkamPCC जी के साथ महाधिवेशन स्थल पर आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।#कांग्रेस_महाधिवेशन pic.twitter.com/nJd41joGpp
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 15, 2023