‘Train’ की बोगी पर चढ़ा युवक बना ‘आग’ का गोला, जानें, वाक्या

एक युवक इस कदर अपनी जिंदगी से हताश हो गया कि वह सक्ती रेलवे स्टेशन (Sakthi Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर पार्सल ट्रेन  (parcel train) की बोगी के ऊपर चढ़ा गया।

  • Written By:
  • Updated On - January 12, 2023 / 08:28 PM IST

छत्तीसगढ़। एक युवक इस कदर अपनी जिंदगी से हताश हो गया कि वह सक्ती रेलवे स्टेशन (Sakthi Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर पार्सल ट्रेन  (parcel train) की बोगी के ऊपर चढ़ा गया। बिना मौका गंवाए उसने हाईवोल्टेज के तार को छू लिया। इसकी यह हरकत लोग समझ पाते, तब तक वह करंट की चपेट में आ चुका था। झुलसने के बाद वह बोगी से नीचे गिर गया। उसे आनन फानन यहां के सामुदायिक स्वास्क्य केंद्र ले जाया गया। पर उसके गंभीर रुप से जल जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार १२ जनवरी की सुबह करीब १०.३० बजे युवक धरमलाल यादव (३५ वर्ष) जो गढ़गोढ़ी गांव का रहने वाला है, वो सक्ती रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और ह्र॥श्व तार को छू लिया। इसके बाद वो ट्रेन के ऊपर ही जलने लगा और फिर वहां से नीचे पटरियों के पास गिर गया। बुरी तरह से झुलसे हुए युवक को वहां मौजूद लोगों ने डायल ११२ की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

मैकेनिक युवक धरमलाल सुबह ही घर से निकल गया था

परिजनों ने बताया कि धरमलाल सुबह ६ बजे अपने काम पर निकला था।  मिस्त्री का काम करता है। परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वो शराब का भी आदी था। हालांकि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है। परिजनों ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि उसके साथ फिलहाल क्या समस्या थी और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। धरमलाल यादव ७० फीसदी से अधिक झुलस गया है।