छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं, डीएपी सप्लाई भी जल्द सामान्य होगी: CM साय

उन्होंने बताया कि राज्य में यूरिया की सप्लाई लगभग 100 फीसदी स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है, जिससे इस महीने किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होगी।

  • Written By:
  • Publish Date - September 2, 2025 / 12:42 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने मंगलवार को कहा कि राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रहा है। उन्होंने बताया कि डीएपी खाद को लेकर जो थोड़ी बहुत दिक्कत थी, उसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा। सीएम साय दस दिन की विदेश यात्रा से लौटने के बाद दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि राज्य में यूरिया की सप्लाई लगभग 100 फीसदी स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है, जिससे इस महीने किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होगी। सितंबर के लिए स्वदेशी कंपनियों से आवंटित यूरिया का करीब 30-35 फीसदी (20 हजार मीट्रिक टन) पहले ही सप्ताह में किसानों को मिल जाएगा। इसके बाद अगले 15 दिनों में और 35 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जाएगी, जबकि बाकी बची मात्रा भी माह के अंत तक पहुंचा दी जाएगी।

राज्य सरकार ने सभी कंपनियों को समयबद्ध आपूर्ति का रेकवार कार्यक्रम सौंपने और किसानों की मांग के अनुसार खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अगले 10 से 12 दिनों में प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर जरूरत को पूरी संवेदनशीलता के साथ देख रही है और केंद्र सरकार के सहयोग के लिए उन्होंने आभार भी जताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समय पर खाद मिलने से खरीफ की फसलों को नुकसान नहीं होगा और किसान बिना किसी परेशानी के खेती कर सकेंगे।