रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट(Budget for the third term of Prime Minister Narendra Modi government) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और वन मंत्री केदार कश्यप ने बयान (Forest Minister Kedar Kashyap statement)जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये महत्वपूर्ण बजट प्रस्तुत हुआ है। यह बजट देश के गरीबों, अन्न दाताओं, युवाओं, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला बजट है।
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदर्शी सोच और सशक्त नेतृत्व के कारण इस बजट हमारे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा। यह फ़ैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।
यह भी पढ़ें: बजट आम लोगों की उम्मीदों को करेगा पूरा, मध्यम वर्ग को मिलेगा लाभ : रमन सिंह