Congress के शराबबंदी की वादा खिलाफी पर जुटीं हजारों महिलाएं! रमन भी पहुंचे
By : madhukar dubey, Last Updated : May 27, 2023 | 9:44 pm
सभा में शराबबंदी वादाखिलाफी पर निंदा प्रस्ताव लाया गया
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने इकठ्ठा होकर शराबबंदी पर वादाखिलाफी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह के साथ ही भाजपा के विभिन्न मोर्चा संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि शराबबंदी का झूठा वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के शासन में 40 प्रतिशत शराब नकली बिक रहा है, इससे लोगों कई बीमारियां हो रही हैं, पूरे राज्य में स्थिति खराब है। भाजपा नेताओं ने दोहराया कि भाजपा आने वाले दिनों में शराबबंदी की दिशा में बड़ा कदम उठाएगी।
कहा, प्रदेश में 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है। इसमें भूपेश बघेल और उनकी सरकार इसमें शामिल है। नकली शराब बेचकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार को चुनाव में उखाड़ फेकेंगे। कांग्रेस ने शराबबंदी के नाम पर जब सत्ता में आई तो अपने वादे को भूल गई और उल्टा शराब से अवैध कमाई करने लगी। इस अवैध कमाई करने वाले आज जेल में हैं। इस मौके पर भाजपा नेता गणेश शंकर मिश्रा ने कहा रमन सरकार में मद्य निषेध बहुत काम हो रहा था। लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद सब कुछ बंद हो गया है। हम लाेगों ने निंदा प्रस्ताव लाया हैं। जिसे राज्यपाल को सौंपा जाएगा।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ओम माथुर ने कहा-BJP पूर्ण बहुमत की सराकार बनाएगी! प्रमोद पर भी साध गए निशाना