Chhattisgarh : ओम माथुर ने कहा-BJP पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी! प्रमोद पर भी साध गए निशाना

By : madhukar dubey, Last Updated : May 27, 2023 | 9:15 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (BJP state in-charge Om Mathur) ने कहा भाजपा पूरी ताकत के साथ विधानसभा में उतरेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। कहा, मेरा दौरा लगातार चलता रहा है और आगे भी चलता रहेगा।

कहा, अभी बस्तर संभाग (Bastar Division) के सभी जिलों पर मेरा पूरा फोकस है। वहां हर जिले के प्रत्येक विधानसभावार बैठकें लूंगा। इसके अलावा बूथ स्तर पर भी पूरी रिपोर्ट और तैयारी की जानकारी लूंगा। अभी से क्या कहूं थोड़ा और समय बीतने दीजिए। एक सवाल पर उन्होंने कहा आपके मुख्यमंत्री बहुत कुछ कहते रहते हैं। इतना तय है हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

प्रमोद तिवारी कांग्रेस और अपनी कुंडल दिखा लें

इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के कुंडली दिखा लिया हूं इस बार बीजेपी हारेगी। उनके इस बयान पर ओम माथुर ने कहा कांग्रेसी की ऐसी हालत है कि अब वो कुंडली दिखाते फिर रहे हैं। धन्यवाद उनको ओ कांग्रेस की कुंडली दिखाएं। अच्छी बात है ओ कुंडली दिखा रहे है। वह भी अपना कुंडली दिखाएं।

कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत फिर विश्व गुरु बनेगा

कांग्रेस के 9 सावालों पर कहा, पूरी दुनिया नौ साल को याद कर रही है। जिस प्रकार से पिछले नौ साल में भारत ने जिस तरह से ग्रोथ किया है। उस तरीके से हर क्षेत्र में। अमेरिका के राष्ट्रपति को कहना पड़ा, रूस और यूक्रेन में शांति भारत ही शांति स्थापित करा सकता है वह नरेंद्र मोदी ही करा सकते हैं। जिस तरीके से उनका स्वागत हुआ है। उससे साबित होता है कि भारत पुन: विश्व गुरु बनने जा रहा है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : Policy commission meeting : भूपेश ने मांगे 2659 करोड़ रुपए! शहरों में भी मनरेगा लागू करने की मांग