CG जेल से ‘नवीन जिंदल’ को जान से ‘मारने’ की धमकी!

प्रदेश की (Bilaspur Jail) बिलासपुर जेल से नीवन जिंदल (Nivan Jindal) को फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है।

  • Written By:
  • Updated On - January 24, 2023 / 05:02 PM IST

छत्तीसगढ़। प्रदेश की (Bilaspur Jail) बिलासपुर जेल से नीवन जिंदल (Nivan Jindal) को फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। इससे जेल और पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बदमाश ने जिंदल से पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड की फिरौती मांगी है।

48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम का भुगतान नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। रायगढ़ के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। इस मामले में जेल में बंद एक कुख्यात कैदी का नाम आ रहा है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

महाप्रबंधक सुधीर राय ने पुलिस को बताया कि बीते 18 जनवरी को डाक के माध्यम से उन्हें एक लिफाफा मिला, जिसमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल का नाम लिखा हुआ था। लिफाफा खोलकर देखने पर उसमें धमकी भरा पत्र मिला है। उसमें गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है और पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड की फिरौती मांगी गई है।

बिलासपुर जेल से लाल स्याही से भेजा पत्र

धमकी भरा यह पत्र लाल स्याही से लिखा गया है, जिसमें केंद्रीय जेल बिलासपुर के कैदी क्रमांक 4563/97 लिखा हुआ है। लेटर में प्रेषक आई जुनार राजेंद्र नगर लिखा है। केंद्रीय जेल से मिले इस लेटर के बाद जिंदल कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

प्रबंधक ने अपनी शिकायत में कहा है कि जिंदल स्टील एंड पावर प्रदेश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा उद्योग समूह है और छत्तीसगढ़ में समूह ने हजारों करोड़ रूपयों का निवेश स्टील,पावर,माइनिंग,सीमेंट उद्योगों की स्थापना और संचालन किया हुआ है। हजारों की संख्या में लोगों को इससे रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने केस की गंभीरता को देखते हुए चेयरमैन नवीन जिंदल को सुरक्षा देने की मांग की है।