‘कार’ हादसे में तीन जिंदा जले, एक पत्रकार भी शामिल

मौत कब आ जाए उसका कोई भरोसा नहीं। (Bilaspur) बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

  • Written By:
  • Updated On - January 22, 2023 / 05:54 PM IST

छत्तीसगढ़। मौत कब आ जाए उसका कोई भरोसा नहीं। (Bilaspur) बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक पत्रकार और उसके दो दोस्तों की (water in the car) कार में जल गए। इसमें एक युवती के भी होने की खबर है। कार सवार ३ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया। तीनों के कंकाल कार से बरामद हुए हैं। मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल है। मृतकों में एक की पहचान शाहनवाज खान के रूप में हुई है, जो पत्रकार था। वहीं दूसरे मृतक का नाम अभिषेक कुर्रे था। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। तीनों बिलासपुर से रतनपुर की ओर घुमने जा रहे थे। तभी खैरा गांव और पोड़ी के बीच स्थित देसी मसाला दुकान के पास हादसा हो गया।

घटना शनिवार रात रात १-२ के बीच की बताई जा रही है। रोड पर पोंड़ी गांव में मसाला दुकान के आगे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में देखते ही देखते आग लग गई और कार सवार जिंदा ही जल गए। आग इतनी भीषण थी कि उनकी हड्डियां तक जलकर राख हो गईं। राहगीरों ने अपने स्तर पर लोगों को बचाने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वे भी कुछ नहीं कर सके। पुलिस की जांच में पता चला है कि कार मृतक शाहनवाज के नाम से रजिस्टर्ड है।

कार के भीतर ३ शवों की हड्डियां दिखाई दे रही हैं। बिलासपुर से एफएसएल टीम बुलाई गई है। सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं, जो जांच के लिए भेजे जाएंगे। एसडीओपी कोटा आशीष अरोड़ा भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि कार में जितने लोग बैठे थे, वो सब बुरी तरह से जल गए हैं। किसी के शरीर पर मांस तक नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि अभी ये भी बता पाना मुश्किल है कि कार में कितने लोग सवार थे और वे कहां से कहां जाने के लिए निकले थे। इधर, कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आग बुझाने के बाद भी उसमें से अभी तक धुआं निकलता रहा । आशीष अरोड़ा ने बताया कि कार बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र की है।