‘India-New Zealand’ मैच से पहले ‘टिकट दलाल’ गिरोह का भंडाफोड़, मुकाबला आज
By : madhukar dubey, Last Updated : January 21, 2023 | 10:28 am
ऐसे में पकड़ आए ये आरोपी, सभी कारोबारी घराने से
४-५ अलग-अलग जगहों से पुलिस ने इन टिकट दलालों को पकड़ा है। कटोरा तालाब पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी एवं आकाश वारयानी को पकड़कर उनके कब्जे से २५ नग टिकट तथा टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर निवासी तनमय जैन एवं अमनदीप सिंह को पकड़कर उनके कब्जे से १९ नग टिकट जब्त कर चारों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। ये सभी कारोबारी घरानों से ताल्लुक रखने वाले युवक हैं।
गंज क्षेत्र के अलग
अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करते ५ लोगों को पकड़कर उनके पास से २२ टिकट जब्त की गई। कुल ९ बदमाशों के पास से ६६ टिकट मिलने की बात पुलिस ने कही है। इस कार्रवाई में रोहित कुमार,अब्दुल सलाम,आदित्य श्रीवास्तव,अशोक दुबे,अभिषेक सिंह नाम के युवक पकड़े गए हैं।
स्टेट क्रिकेट संघ के मैदान में सजा कालाबाजार
एक मिडिया ने अपने रिपोर्ट ऑपरेशन ब्लैक टिकट में बताया कि कैसे स्टेट क्रिकेट संघ के मैदान के बाहर ही टिकट बेचा जा रहा था। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के स्टेडियम के पास दो युवक फोन पर लोगों को टिकट के दाम बता रहे थे। इनके पास जाकर रिपोर्टर ने कहा- भाई कोई टिकट दिला देगा क्या ? युवक ने जवाब दिया – कितने चाहिए आपको। रिपोर्टर ने हैरानी से पूछा बहुत टिकट हैं क्या आपके पास ! दलाल ने बताया कि वो ५०० और १००० वाली टिकटें ४२००, ६५०० रुपए में बेच रहा है। उसने कहा अभी हमारे साथ चलिए और पैसे देकर टिकट ले लिजिए।
क्रिकेट संघ को भी है थी जानकारी
टिकटों की मारा-मारी और कालाबाजारी को लेकर जब एक मीडियाकर्मी ने स्टेट क्रिकेट संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुबीन शाह से बात की। उन्होंने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि हां टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। इसकी जानकारी है, ये पूछे जाने पर कि संघ की क्या जवाबदारी है शाह ने कहा कि इसे पुलिस के संज्ञान में लाया गया है।