छत्तीसगढ़। (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वनांचल के गांवों में बाघ की घुसपैठ (tiger intrusion) हुई है। बाघ ने विचरण करते समय कछौड़ गांव में मछली मारने के गए एक युवक को तालाब के किनारे दबोच लिया। शोर मचाने के बाद वह वहां भाग निकला। लेकिन युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक युवक का साथी वहां से भागकर किसी तरह जान बचाई। केल्हारी वन परिक्षेत्र की टीम वहां बाघ को पकड़ने के लिए सर्चिंग तेज कर दी है।
बहरहाल, बाघ के पंजे के निशान भी जलाशय के पास पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बाघ को ग्रामीणों ने सुबह भी देखा, और उसकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके भगाने के लिए ग्रामीण एकजूट होकर शोर मचाए तो बाघ वहां से भाग निकला।
जानकारी के अनुसार केल्हारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कछौड़ के गुंडरू पारा निवासी बुद्धू अगरिया (32 वर्ष) गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ शुक्रवार की शाम हुंडरू नदी में मछली मारने गया था। दोनों 100 से 150 मीटर की दूरी पर मछली मार रहे थे। मछली मारकर वे लौटने ही वाले थे कि उसी समय बुद्धू पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे मार डाला। यह देख दूसरा ग्रामीण मौके से जान बचाकर भाग निकला, फिर उसने गांव वालों को इसकी सूचना दी।