पैसेंजर ट्रेन से टकराकर घायल हुआ बाघ, सात घंटे रेल यातायात ठप

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के राउंड ऑफिसर श्री यादव और रेलवे उपनिरीक्षक मोहम्मद मुगीसुद्दीन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

  • Written By:
  • Publish Date - November 16, 2024 / 12:03 PM IST

राजनांदगांव। महाराष्ट्र के नागपुर मंडल (Nagpur mandal) में गोबरवाही-डोंगरीबुजुर्ग स्टेशन के बीच तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गाड़ी क्र. 07811 तुमसर-तिरोडी पैसेंजर से एक बाघ टकराकर घायल हो गया। इस हादसे के कारण लगभग सात घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। सुबह करीब 5 बजे हुई इस घटना के बाद वन विभाग और रेलवे टीम ने बाघ का रेस्क्यू करने के लिए कड़ी मेहनत की, और उसे इलाज के लिए नागपुर भेजा गया।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के राउंड ऑफिसर श्री यादव और रेलवे उपनिरीक्षक मोहम्मद मुगीसुद्दीन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद वन विभाग की भंडारा डिवीजन की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची, जिसमें डीसीएफ राहुल गवाई, एसीएफ रितेश भोंगाडे, आरएफओ नाकाडोंगरी अपेक्षा शेंडे और अन्य कर्मचारी शामिल थे।

रेस्क्यू टीम ने बाघ को बेहोश करने के लिए तीन प्रयास किए। पहले दो शॉट्स का कोई असर नहीं हुआ, लेकिन तीसरा शॉट सफल रहा और बाघ को बेहोश कर लिया गया। इसके बाद उसे रेलवे स्टेशन डोंगरीबुजुर्ग लाया गया, और फिर गिरेवाड़ा नागपुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया, जहां उसका इलाज किया गया।

इस दौरान, घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए, जिन्हें रेलवे पुलिस ने संभालने में कठिनाई का सामना किया। रेल यातायात सुबह 5:40 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बाधित रहा।

यह घटना एक बाघ के घायल होने के साथ-साथ रेलवे की सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से भी गंभीर मुद्दे को उजागर करती है।