धूमधाम से CM हाउस में मना ‘तीजा पोरा’ तिहार! परिवार के संग भूपेश ने की पूजा-अर्चना
By : hashtagu, Last Updated : September 14, 2023 | 4:19 pm
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर साल की तरह पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने निवास में आमंत्रित करते हैं। आप सभी बड़े उत्साह के साथ आए, आप सभी को तीजा पोरा तिहार की बहुत शुभकामनाएं। 3 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का उत्साह सीएम निवास में देखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ी गीतों पर महिलाएं थिरकीं
यहां आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, परिवार के अन्य सदस्य, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, मंत्री अनिला भेंडिया, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की। सीएम निवास में छत्तीसगढ़ी गानों पर महिलाएं जमकर थिरकते हुए तीजा त्योहार मना रही हैं।
सीएम ने पत्नी की पकवान बनाती हुई तस्वीर शेयर की थी
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की तीजा पोरा के त्योहार के मौके पर पकवान बनाती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट किया था- ‘तीजा पोरा आवत हे। हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे। खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे। जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई’।
महिलाओं के लिए मेहंदी और आलता की भी व्यवस्था
मुख्यमंत्री निवास में तीज मनाने के लिए आई महिलाओं के लिए श्रृंगार की व्यवस्था भी की गई है। महिलाओं के लिए मेंहदी, आलता लगाने के साथ ही रंग-बिरंगी चूड़ियों की भी व्यवस्था है। बच्चों में भी त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। हरेली के बाद छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों ‘पोरा-तीजा’ को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री के रायपुर स्थित निवास में विशेष इंतजाम किए गए हैं। छत्तीसगढ़ की परंपरा और रीति-रिवाज के अनुसार साज-सज्जा की गई है।
महिलाओं को किया जा रहा है उनके अधिकारों के प्रति जागरूक
कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़े कानून और योजनाओं से संबंधित सवाल-जवाब भी किए जा रहे हैं। महिलाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इसमें उन्हें क्या-क्या अधिकार दिए गए हैं, इस बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया जा रहा है। यहां महिलाओं के रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई है।
योजनाओं के बारे में सीएम ने दी जानकारी
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में जो भी अतिथि आते हैं, उनकी धारणाएं यहां महिलाओं को लेकर बदली है। छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक है और वो सक्रियता के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं। इसलिए जब आप प्रदेश की सारी योजनाएं देखेंगे, तो पाएंगे कि ये महिलाओं को केंद्र में रखकर ही बनाई गई हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान न्याय योजना, श्रमिक हितैषी योजना, गोधन न्याय जैसी योजनाओं के तहत लगभग 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपए सीधे प्रदेशवासियों के खाते में ट्रांसफर किए हैं।
महिला अपराध में लिप्त रहने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
- मुख्यमंत्री ने कहा कि तीजा को लेकर ये माना जाता है कि जब महिलाएं मायके जाती हैं, तब बारिश होती है। आप देख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिन से अच्छी बारिश हो रही है। पिछले 5 सालों में आप बहनों के कारण अकाल नहीं पड़ा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने हाल ही में निर्देश जारी किया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। हमने प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अंग्रेजी स्कूल खोला गया है, जहां गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मौका मिला है। हमारा लगातार प्रयास है कि हम हर वर्ग को आर्थिक रूप से संपन्न बनाएं।
यह भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश से पीएम मोदी का कार्यक्रम वर्चुअल होने की संभावना