‘लू’ से बदली ‘स्कूलों’ की टाइमिंग, ‘भूपेश’ ने कहा-‘बच्चों का ख्याल रखें’!

भीषण गर्मी और लू के चलने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) के मार्गदर्शन में स्कूलों की टाइमिंग (school timings) बदली है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 19, 2023 / 06:58 PM IST

रायपुर। भीषण गर्मी और लू के चलने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) के मार्गदर्शन में स्कूलों की टाइमिंग (school timings) बदली है। इससे अब बच्चों की शालाओं की कक्षाएं नए टाइमिंग से चलेंगी। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय / अशासकीय स्कूली. शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में निम्नानुसार परिर्वतन कर दिया है। इस बाबत डीपीआई ने सभी जेडी और डीईओ को आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक 1/ एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शालाएं / हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं सोमवार से शनिवार तक प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक संचालित होगी, वहीं ऐसी शालाए जहाँ कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहाँ प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं 07:00 बजे से 11:00 बजे तक और हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएँ 11:00 बजे से 03:00 बजे तक चलेगी। यह आदेश दिनांक 20/04/2023 से 30/04/2023 तक प्रभावशील रहेगा।

इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)