आज मानसून सत्र का आखिरी दिन! अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) के कार्यकाल का आखिरी सत्र आज पूरा होगा। मानसून सत्र के अंतिम दिन (last Day of Monsoon Session) सारे

  • Written By:
  • Updated On - July 21, 2023 / 11:08 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) के कार्यकाल का आखिरी सत्र आज पूरा होगा। मानसून सत्र के अंतिम दिन (last Day of Monsoon Session) सारे सरकारी काम-काज पूरे किए जाएंगे। आज 32 ध्यानाकर्षण लगे हैं वहीं प्रश्नकाल के दौरान रेडी-टू-ईट फूड, आदिवासियों के रीति-रिवाजों के संरक्षण, गौठान और शिक्षा के अधिकार के तहत एडमिशन का मामला उठेगा। प्रश्नकाल के बाद विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा देर रात तक चलने के संकेत हैं। इस विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। हालांकि केवल 13 विधायक होने की वजह से इसमें विपक्ष की हार तय है, फिर भी सरकार की खामियों और कथित घोटालों को सदन में सार्वजनिक करने का अवसर लेने की कोशिश विपक्ष की होगी। इसके अलावा कैग की रिपोर्ट भी पेश होगी जिसे लेकर हंगामे के आसार हैं।

मोहन मरकाम पहली बार सदन में बतौर मंत्री जवाब देंगे

जानकारी के मुताबिक प्रश्नकाल के दौरान विधायक रामपुकार सिंह रेडी टू ईट बनाने के काम और उसके भुगतान के संबंध में महिला बाल विकास मंत्री से सवाल करेंगे। इसके अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास मंत्री के तौर पर पहली बार मोहन मरकाम सदन में अपना जवाब पेश करेंगे।

मसला आदिवासियों की संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए संचालित योजनाओं से जुड़ा होगा जो उन्ही की सरकार के विधायक लखेश्वर बघेल पूछेंगे। साथ ही गौठानों से जुड़ा मामला एक बार फिर सदन में उठेगा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इसे लेकर सवाल करेंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का पलटवार! विजय बघेल की हैसियत नहीं कि वो मुख्यमंत्री को चैलेंज करें?