कांग्रेस के ‘प्रतिबंध’ लगाने के मुद्दे पर ‘तोगड़िया’ का प्रहार!
By : madhukar dubey, Last Updated : May 3, 2023 | 2:12 pm
तोगड़िया भिलाई के सेक्टर-10 स्थित जगन्नाथ रथ यात्रा मैदान में आयोजित हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान हिंदू सभा को भी संबोधित किया। राज्य में बढ़ते धर्मांतरण के मामले पर उन्होंने कहा कि ये समस्या केवल एक प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में है। धर्मांतरण गुजरात में हो रहा है, दिल्ली, असम में हो रहा है। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि धर्मांतरण न हो।
हिंदुओं पर हमलों की घटना को बताया जिहादी गतिविधि
हिंदुओं पर मुसलमानों द्वारा किए जा रहे हमले को तोगड़िया ने जिहादी गतिविधि करार दिया है। उनके मुताबिक ऐसी घटनाएं पूरे देश में हो रही हैं। महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे को मारा गया। उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की दिन दहाड़े सिर काटकर हत्या कर दी गई।
दिल्ली में आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए। कश्मीर, गुजरात में टारगेट किलिंग हो रही हैं। देश में राम नवमी की शोभा यात्रा और हिंदुओं पर पूरे देश में हमले हो रहे हैं। उनको हिंदू मुस्लिम से न जोड़ा जाए। उसको जिहादी गतिविधि से जोड़ा जाना चाहिए।
राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों और युवाओं से करेंगे मुलाकात। डॉ. तोगड़िया आज भी दुर्ग-भिलाई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों और युवाओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात में बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।
क्या था कांग्रेस के मेनिफेस्टो में
कांग्रेस ने मंगलवार को जारी घोषणापत्र में कहा था कि अगर उन्हें सत्ता पर काबिज होने का अवसर मिला तो वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे। उन्होंने वादा किया था कि हमारी पार्टी जाति या धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस के इस वादे से सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, ‘बजरंगी’ गड़बड़ी करेंगे तो ‘बैन’ कर देंगे!, देखें VIDEO