भूपेश बोले, ‘बजरंगी’ गड़बड़ी करेंगे तो ‘बैन’ कर देंगे!, देखें VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : May 3, 2023 | 3:00 pm
भूपेश ने कहा, मोदी जी बड़ा झूठ बोलते हैं
कर्नाटक में जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इसको बजरंग बली से जोड़ा है इस पर बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर है। जो चीज पाकिस्तान का यह उसको भारत का बता देते हैं। बैन लगाने की बात बजरंग दल को कहां गया है, बजरंग बली को नहीं कहा गया है। बजरंगबली के नाम से आप गुंडागर्दी कर रहे हो बजरंग नाम जोड़ कर यह उचित नहीं है। अयोध्या के राम मंदिर का ताला खुलवाने का काम राजीव गांधी ने किया था। कितना झूठ बोलेंगे प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलते हैं कि लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे। इसमें भी झूठ बोल गए छत्तीसगढ़ में कम गुंडागर्दी कर रहे हैं हम सब देख रहे हैं। क्या छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन किया जाएगा इस सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा यहां के बजरंगीयो गड़बड़ की तो ठीक भी कर दिए हैं हम लोग जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे।
बजरंग दल ने भी ‘बोला’ हमला
कर्नाटक कांग्रेस के इस वादे से राजनीतिक तापमान और भी उबल पड़ा। बीजेपी समेत कई हिन्दूवादी संगठन और बजरंग दल ने भी इस वादे के लिए कांग्रेस की आलोचना की। बजरंग दल ने कहा कि वो एक राष्ट्रवादी संगठन है और इसकी तुलना पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन से करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
बजरंग दल ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बजरंग दल की देश और धर्म के प्रति निष्ठा की वजह से कांग्रेस और पीएफआई के आंखों की किरकिरी बना हुआ है। बजरंग दल इस मुद्दे को कर्नाटक समेत पूरे देश में जोर-शोर से उठा रही है और प्रदर्शन कर रही है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
Read This Also: कांग्रेस के ‘प्रतिबंध’ लगाने के मुद्दे पर ‘तोगड़िया’ का प्रहार!