कभी 200 रुपए किलो बिकने वाला ‘टमाटर’ किसानों ने सड़क पर फेंका!…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : October 12, 2023 | 6:05 pm
बहरहाल, इसे लेकर किसानों के सब्जी उत्पादों के मूल्य को लेकर बहस भी लोगों ने छेड़ रखा है। क्योंकि किसानों के सब्जी के सही और वाजिब दामों के निर्धारण तो दूर उनके निर्यात की व्यवस्था अभी तक नहीं बन सकी है। एेसे में तमाम लोगों ने इसके लिए एक गाइड लाइन तय करने पर जोर दिया है। वैसे सोशल मीडिया पर तमाम तर्क का दौर जारी है।
वक़्त-वक़्त की बात है।
2 महीने पहले 200 रु किलो बिकने वाला टमाटर आज फिर सड़कों पे बिखरा पड़ा है।लागत नहीं निकला तो रामानुजगंज मंडी में किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंक दिया।
थोक के दाम 3-4 रु किलो है, जबकि खुले में 20 रु तक बिक रहा है टमाटर। #kisan #TomatoPrice #Chhattisgarh pic.twitter.com/RvWM5QcLMJ
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) October 12, 2023
यह भी पढ़ें : रमन ने कहा-16 लाख गरीबों को PM आवास ‘भूपेश’ नहीं मिलने दिए