रमन ने कहा-16 लाख गरीबों को PM आवास ‘भूपेश’ नहीं मिलने दिए

By : hashtagu, Last Updated : October 12, 2023 | 5:14 pm

रायपुर। चुनावी मौसम में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने पीएम आवास को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बता दें, बीजेपी ने 16 लाख गरीबों के आवास (Houses of 16 lakh poor) कांग्रेस सरकार द्वारा रोके जाने को लेकर व्यापक आंदोलन छेड़ा था। साथ ही इस मुद्दे को लेकर बीजेपी लगातार हमलावार है। पीएम आवास को लेकर बीजेपी कांग्रेस को 16 लाख गरीबों के आवास नहीं मिलने पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा लिखित रूप से सार्वजनिक हुए  इस्तीफे के पत्र का चर्चा करती रहती है। इस दलील को बीजेपी जनता के बीच PM आवास के मुद्दे को उठा रही है।

ऐसे में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपने एक्स पर एक विडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी देश भर में आवासहीन परिवारों के लिए आवास उपलब्ध करवा रहे हैं, हमारे छत्तीसगढ़ में भी जब तक @BJP4CGState की सरकार रही तब तक प्रदेश के गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलता रहा।

लेकिन पिछले 5 साल में दाऊ @bhupeshbaghel ने प्रदेश के गरीबों के 16 लाख आवास उन्हें नहीं मिलने दिए, वो 16 लाख परिवार पिछले 5 साल से आवास की आस में बैठे रहे लेकिन अब कह रहे हैं, #अउ_नई_सहिबो_बदल_के_रहिबो

यह भी पढ़ें : चुनावी रणभेरी : रमन का वार! लिखे, बेटियों के लिए ‘अभिशाप’ है कांग्रेस सरकार’…VIDEO