रायपुर। अभी 8 माह पहले ही बीजेपी से कांग्रेस में आए आदिवासी नेता नंदकुमार साय (Tribal leader nandkumar sai) ने अचानक कांग्रेस से इस्तीफा (Resignation from congress) दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। आज उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है। ऐसे में नंदकुमार साय के इस कदम से चर्चा है कि हो सकता है कि वे एक बार फिर बीजेपी में वापसी कर सकते हैं। पहुना में वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अनौपचारिक मुलाकात करते हुए नंदकुमार साय ने उन्हें सीएम बनने पर बधाई दी थी। जिसे सियासी नजर से नहीं देखा जा रहा था, ऐसे में अब उनके कांग्रेस छोड़ने पर तमाम कायस भी लगाए जा रहे। वैसे अब नंदकुमार साय का क्या कदम होता है, ये तो भविष्य के गर्भ में है।
1 मई 2023 को नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तब भाजपा से दिए इस्तीफे में लिखा था- मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है, जिससे मैं आहत महसूस कर रहा हूं। बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैंने बीजेपी में अपने सभी पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
यह भी पढ़ें : पूर्व MLA विनय जायसवाल और उनकी पत्नी कंचन गिरफ्तार