कल ‘माता कौशल्या’ धाम पर ‘रामोत्सव’ में बहेगी ‘भक्ति’ की त्रिवेणी

By : hashtagu, Last Updated : January 21, 2024 | 7:41 pm

  • कौशल्या धाम चंदखुरी में 22 जनवरी को होगा भव्य रामोत्सव का आयोजन
  • अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार देंगे भक्तिमय प्रस्तुति
  • रायपुर। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर चंदखुरी स्थित कौशल्या धाम में 22 जनवरी (22 January in Kaushalya Dham) की संध्या को रामोत्सव का भव्य आयोजन (Grand event of Ramotsav) होगा। संस्कृति और पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और सांसद सुनील सोनी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार मानस गायन और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

    छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे भव्य रामोत्सव का आयोजन माता कौशल्या धाम परिसर में शाम 5ः30 बजे से प्रारंभ होगा। इस मौके पर विशेष डाक टिकिट विमोचन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार राकेश तिवारी एवं साथी द्वारा राम वन गमन नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कार्यक्रम में देंगे। इसके अलावा गोपा सान्याल एवं साथी द्वारा राम भजन, अल्का चंद्राकर एवं साथी द्वारा भजन, जसगीत एवं लोकगीत के साथ ही अनेक मानस मंडली द्वारा मानस गायन प्रस्तुत किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें : प्रश्नों में बहुत ताकत होती है, ये लोकतंत्र की आत्मा है-अजय चंद्राकर

    यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय लिखे, रामनामी सम्प्रदाय ‘प्रभु श्रीराम जी’ के परम भक्ति के बड़े उपासक!…VIDEO