कांग्रेसी भी ‘श्रीराम भक्ति’ में डूबे, सामूहिक सुंदरकांड! इधर डिप्टी CM अरुण साव ने ‘छोड़े’ सियासी तीर

By : hashtagu, Last Updated : January 21, 2024 | 8:21 pm

छत्तीसगढ़। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Prabhu Shriramlala’s life consecration ceremony) का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है। इसके एक दिन पूर्व से ही छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को विपक्ष ने ठुकरा दिया है। लेकिन प्रभु श्रीराम सबके राम हैं, ऐसे में अब सभी पार्टियां भगवान श्रीराम के प्रति आस्था दिखा रही हैं। भले ही वह अयोध्या नहीं जा रहे हैं लेकिन रामचरित मानस का पाठ और संकीर्तन कर रहे हैं।

Pcc Bhajan

यहां छत्तीसगढ़ भी राममय हो चुका है। ऐसे में आज रायपुर के पुराने कांग्रेस भवन में आज कांग्रेस पार्टी (Congress party) की तरफ से सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने भी हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

  • छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के प्रांगण स्थित श्री हनुमान मंदिर के सम्मुख उपस्थित होकर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया। इस मौके पर गुलाब फूल एवं पंखुड़ियों से विषेस साज सज्जा की गई। पाठ के पश्चात सभी ने मिलकर हनुमान की सामूहिक आरती उतारी और उपस्थित जनों में भी प्रसाद का वितरण किया गया। कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, धनन्जय ठाकुर सहित कई अन्य कांग्रेस नेता इस आयोजन में शमिल हुए। उधर जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष उधोराम वर्मा के नेतृत्व में कोंग्रेसियों ने ग्राम दोंदेखुर्द स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इस सामूहिक पाठ के मौके पर जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के दमन साहू समेत अन्य कांग्रेसियों और ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत राजधानी रायपुर के बाद कल यानी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस नेता सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेंगे। PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने इस संबंध में सभी जिला कमेटियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

चुनाव आते हैं तो कांग्रेसी जनेऊ पहनकर निकल जाते हैंः अरूण साव

कांग्रेस जिला और ब्लाक मुख्यालयों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कराए जाने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो कांग्रेसी जनेऊ पहनकर निकल जाते हैं। राम के प्रति उनकी निष्ठा नहीं है। राम के नाम का इस्तेमाल राजनीति के लिए करते हैं.।

Arun Sao

  • अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले छत्तीसगढ़ भी पूरा राममय हो गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि पांच सौ सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद यह घड़ी आई है। सरकार के साथ-साथ लोगों में उल्लास का माहौल है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राम वन गमन पथ के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि यह भाजपा सरकार के समय की योजना है। जहां राम पर आस्था का सवाल है। कांग्रेस के लोग जो इसे लेकर कई तरह का सवाल खड़े किए हैं। उन पर क्या बात की जाए।

यह भी पढ़ें : कल ‘माता कौशल्या’ धाम पर ‘रामोत्सव’ में बहेगी ‘भक्ति’ की त्रिवेणी