TS बाबा और मरकाम ने BJP के ऑपरेशन लोटस पर बोले!

प्रदेश की राजनीति में बीजेपी के ऑपरेशन लोट्स (BJP's Operation Lots) की चर्चा जोरों पर है। इस आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रदेश......

  • Written By:
  • Updated On - June 14, 2023 / 06:53 PM IST

छत्तीसगढ़। प्रदेश की राजनीति में बीजेपी के ऑपरेशन लोट्स (BJP’s Operation Lots) की चर्चा जोरों पर है। इस आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (TS Singhdeo and Mohan Markam) ने वार किया है। जहां टीएस सिंहदेव ने किसी भी पार्टी में जाने से इनकार किया है। वहीं मोहन मरकाम ने कहा, बीजेपी का आपरेशन लोटस यहां छत्तीसगढ़ में सफल नहीं होगा।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने खुद को कांग्रेस छोड़कर किसी पार्टी में जाने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, अगर किसी को कहीं लगता है कि कहीं कोई गुंजाइश लगता है तो हर राजनीतिक दल पहल करता है। कई दलों ने पार्टी में शामिल होने के लिए सम्पर्क किया है। कहा, सार्वजनिक मंच पर इसलिए कहा था, ताकि कहीं कोई गुंजाइश न रहे इसलिए खुलासा किया। कहा, आपरेशन लोटस में

कहा, चुनाव को देखते हुए समय-समय पर ये बैठकें चलती रहेंगी। ये चुनाव की रणनीति है। कैसे लोगों के बीच पहुंचा जाए। जहां तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। कहा, मंत्री रविंद्र चौबे की तबीयत अब पहले से अच्छी है। दो से तीन महीने लगेंगे।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यहां भी पढ़ें : कांग्रेस MLA के झाड़ू वाले बयान पर पूर्व MLA श्याम बिहारी की नसीहत!