TS  बाबा ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में, इधर लखमा बोले, राहुल का ‘पैर छूकर’ मांगूंगा माफी

(bhaarat jodo yaatra) भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

  • Written By:
  • Updated On - January 29, 2023 / 10:57 AM IST

छत्तीसगढ़। (bhaarat jodo yaatra) भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री (TS Baba) टीएस बाबा शामिल हो चुके हैं। कल ही टीएस बाबा राहुल गांधी के साथ अब यात्रा के अंतिम पड़ाव तक शामिल रहेंगे। बता दें, टीएस बाबा भूपेश की कैबिनेट में पहले मंत्री हैं, जो इस यात्रा में अंतिम दौर तक शामिल रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कश्मीर घाटी में जारी यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए।सूत्रों के अनुसार श्रीनगर पहुचने के पहले अनन्तनाग से चली इस यात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी के निमंत्रण पर वे घाटी में पहुंचे हैं। ३० जनवरी को यात्रा की समाप्ति तक वो निरंतर यात्रा का हिस्सा होंगे।

इन सबके बीच अपने अपने बिंदास बोल के कारण चर्चा में रहने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा इस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक शामिल नहीं हो पाया हूं। इसका मुझे दुख है। लेकिन, अब मैं ३० जनवरी को कश्मीर जाऊंगा, और वहां राहुल गांधी के पैर छूकर उनसे माफी मांगूंगा। उनका आशीर्वाद लूंगा। इसके अलावा राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाए इसलिए वैष्णोदेवी के मंदिर जाकर मन्नत भी मांगूंगा।

लखमा बोले, वे दुनिया के पहले नेता जो ठंड में सिर्फ टी शर्ट पहनकर चल रहे हैं

वे शनिवार को जगदलपुर दौरे पर थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की। राहुल गांधी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जो सिर्फ एक टी-शर्ट और पेंट फहनकर ठंड में कई हजार किमी की पैदल यात्रा निकाले हैं।कवासी लखमा ने कहा कि, मेरा बेटा इस यात्रा में शामिल होने गया था। लेकिन, मैं नहीं जा पाया। इसलिए अब ३० जनवरी को मैं कश्मीर जाकर राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा। उनके पैर छूकर माफी मांगूंगा। राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें। वे आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री बने इसके लिए वैष्णोदेवी के दरबार जाकर मन्नत मांगूंगा।