रमन के सवाल पर ‘TS बाबा’ का दावा ! CG में दो साल से नहीं हुई बिजली कटौती
By : madhukar dubey, Last Updated : July 19, 2023 | 8:56 am
सिंहदेव ने बताया कि राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा 11 केव्ही फीडरों को 18 घंटे नियमित बिजली देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2022-23 में अलग-अलग श्रेणी के कुल 61 लाख 55 हजार 889 उपभोक्ता थे। सिंहदेव ने बताया कि प्रश्न पूछे जाने की अवधि में अलग-अलग श्रेणी के 11 लाख 65 हजार 58 उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है।
ये संशोधन विधेयक भी निजी विश्वविद्यालय स्थापना, भारतीय स्टाम्प अधिनियम संशोधन विधेयक, छत्तीसगढ़ मंडी शुल्क संशोधन और विधानसभा सदस्यता संशोधन विधेयक शामिल हैं। इसमें लाभ के दो पद संबंधी एक संशोधन का प्रस्ताव है जिसमें राज्य योजना मंडल की जगह आयोग प्रतिस्थापित किया जाना है।
यह भी पढ़ें : आज विधानसभा में मचेगा हंगामा! अनुपूरक के साथ अविश्वास प्रस्ताव भी…