कांग्रेस भवन पर ED की दबिश पर TS सिंहदेव और मंहत ने बोला सियासी हमला, ये कही बात

By : madhukar dubey, Last Updated : February 26, 2025 | 6:37 pm

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन में ED (ED in Congress Bhavan) ने दबिश दी थी। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। इस मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Former Deputy CM TS Singhdev) ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि, कवासी लखमा पर राजनैतिक पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया गया था। उन्हें ऑफर दिया था कि, यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी। हालांकि, इसे मैं अभी अफवाह ही कहूंगा। ED को जो डायरी मिली है, उसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, डायरी को कैसे लिखा गया है। एक दिन यह भी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने आयेगा।

विपक्ष को डराने के लिए हुई कार्रवाई- महंत

वहीं मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का बयान सामने आया था। जहां श्री महंत ने कहा था कि, हमें अभी जानकारी हुई, एक साल से सिर्फ छापा चल रहा है। विरोधियों को डराने धमकाने की कार्रवाई हो रही है। सरकार सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही है।

बीजेपी के इशारे पर सेंट्रल एजेंसियां कर रहीं काम- बैज

इस पूरे मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, BJP के इशारे पर सेंट्रल एजेंसियां काम कर रहीं हैं। कांग्रेस भवन दान से बना, राजीव भवन विपक्ष में रहते बना। लेकिन ED कोर्ट में कहती है कि, 72 करोड़ रुपये की लागत से कांग्रेस भवन बना है। पहले ही कोर्ट में पेश कर दिए तो जानकारी लेने की क्या जरूरत है? कांग्रेस भवन के निर्माण का हमारे पास पाई- पाई का हिसाब है, हर चीज की जानकारी देंगे। उन्होंने आगे कहा कि, BJP का प्रदेश कार्यालय 5 स्टार होटल की तरह बना है. 200 रुपये करोड़ की लागत से BJP का कार्यालय बना है। 15 साल की काली कमाई से प्रदेश BJP कार्यालय बना है। क्या ED इसका जवाब मांगेगी और BJP से पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें : दीपक बैज के बयान पर क्यों भड़क उठे डिप्टी CM साव