TS सिंहदेव ने BJP पर छोड़े सियासी बाण!, पीएम के दौरे और UCC पर बोले

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) ने पीएम मोदी के दौरे (PM Modi's visits) और समान नागरिक संहिता को लेकर बीजेपी पर

छत्तीसगढ़। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) ने पीएम मोदी के दौरे (PM Modi’s visits) और समान नागरिक संहिता को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस में बूथों की स्थिति संतोषजनक है। कई बूथों में तैयारी भी जारी है। भाजपा नेता सरकारी मंचों का दुरुपयोग करके चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, जो अनैतिक है, अनुचित है। भाजपा नेताओं के दौरे को लेकर कहा, साढ़े 4 साल जो लोग नहीं दिखे भाजपा के लोग अब जनता के बीच आ रहे। अपना विश्वास लोगों में जताना चाहेंगे लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

कहा कि महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में नेताओं के दल बदल के बाद छत्तीसगढ़ को लेकर सिंहदेव ने कहा – छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सामूहिक रूप से या विधायकों और मंत्रियों में दल बदल की कोई स्थिति नहीं है। व्यक्तिगत तौर पर कोई बदलता है तो मैं नहीं कह सकता है।

पीएम मोदी को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के मन की बात और बाकी बातें हम रोज सुनते हैं… लेकिन कुछ और कहना बाकी होगा तो वे आकर कहेंगे… अच्छा है लोगों को सभा के लिए घर घर जाके बुलवाया जा रहा है।

मुस्लिम समाज के नाम से ucc के जरिए ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा

स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर सिंहदेव ने कहा कि पंचायत कर्मी के अनुकंपा नियुक्ति और नियमित करण की मांग को लेकर लंबे समय वे संपर्क में हैं… लेकिन नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने के कारण उनकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। कहा कि Ucc को लेकर सिंहदेव ने कहा – कपिल सिब्बल ने गोलवलकर के सदन में दिए गए बयान को पढ़ रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि यह कानून नहीं आना चाहिए। देश में बड़ी भिन्नता है और उस भिन्नता में सौहाद्र कायम करने की ओर हमे काम करना चाहिए।

सिंहदेव ने कहा कि सबको साथ लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए। मुस्लिम समाज के नाम से ucc के जरिए ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। वोट बांटने की कोशिश की जा रही है। लेकिन केरल में जागरूक मतदाता केरल लेटर्स, हनुमान जी, हिजाब, मुस्लिम रिजर्वेशन को खत्म करने की बात भी हुई लेकिन वहां की जनता ने स्पष्ट मत दिया।

जीएस्टी की बैठक को लेकर कहा – हम सभी GST की विभागीय समीक्षा बैठक ले रहे हैं… लागू होने के 6 साल बाद हमने क्या किया है… अधिवक्ताओं के साथ बैठक हो रही है… व्यवसाइयो, CA से भी बात की जाएगी। शरद पवार को लेकर सिंहदेव ने कहा – देश में सभी खुदसे अपने अपने लीडर बन जा रहे हैं। मैंने तो एनसीपी को सुना था नया पार्टी गठन करना चाहते हैं। शरद पवार की मूल पार्टी तो उधर है लेकिन इधर एक और ऑर्डर निकलवा रहे हैं, तो यह हास्यास्पद सा लगता है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : गजब : बकरे की आंख ने ली ‘इंसान’ की जान