TS सिंहदेव के बयान और कई मुद्दे पर बोले, ‘मोहन मरकाम’, देखें, VIDEO

(Congress State President Mohan Markam) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने टीएस सिंहदेव बयान और कई मुद्दे पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की।

  • Written By:
  • Updated On - February 11, 2023 / 07:56 PM IST

छत्तीसगढ़। (Congress State President Mohan Markam) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने टीएस सिंहदेव बयान और कई मुद्दे पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। जब उनसे पूछा गया, कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) का कहना है कि वे मंत्री पद पर रहते हुए भी अपने इच्छा के मुताबिक काम नहीं कर पाए। जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, ये उनके निजी विचार हो सकते है मैंने उनके बयान को अभी देखा नहीं है।

दूसरे सवाल पर उन्होंने नारायणपुर में BJP नेता की हत्या को लेकर मोहन मरकाम ने कहा, लोकतंत्र में विश्वास करने वाले चाहे वो चाहे वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हो या भाजपा के कार्यकर्ता हो। नक्सली हमेशा उनको टारगेट करते रहे हैं। बीजेपी नेता के हत्या की घोर निन्दा करता हूं। कहा कि भूपेश सरकार शांति सुरक्षा विश्वास और विकास के एजेंडे पर चल रही है इसलिए नक्सली बौखलाकर कायराना हरकत करते हैं।

जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को नहीं जीता पाए

जेपी नड्डा के दौरे को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, जेपी नड्डा का बस्तर में स्वागत है.. हिमाचल प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव हुए। वे अपने राज्य को भी नहीं बचा पाए।

बीजेपी हिंदू के नाम से राजनीति करने वाली है। वहां के अधिकतर लोग हिंदू धर्म के अनुयाई हैं उन्होंने भी बीजेपी को वोट नहीं दिया। धार्मिक ध्रुवीकरण के आधार पर वोट मांगने वालों को छत्तीसगढ़ की जनता पसंद नहीं करेगी।

अरविंद नेताम और अमरजीत चावला को जारी किए गए नोटिस पर मोहन मरकाम ने कहा

कहा, मुझे मीडिया के माध्यम से ही नोटिस जारी होने की खबर मिली। कहा, क्या कारण हैं ? जब तक मैं नोटिस में देख नहीं देख पाऊंगा उनके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मोहन मरकाम ने कहा भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन काल में भी वही अधिकारियों ने काम किया है। अब बीजेपी विपक्ष में हैं इसलिए वे अधिकारियों को टारगेट कर रहे हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी की हताशा दिखती है।