रायपुर। आज जांजगीर चांपा में कांग्रेस ने भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया है। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा शिरकत कर रही हैं। ऐसे में आज बीजेपी ने अपने ट्विटर पर पूरे दिन कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसमें बीजेपी ने एक पोस्ट पर लिखा, भूपेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति रोक दी है।
इसके अलावा लिखा, भूपेश सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर धोखा देने का काम किया है। इसके अलावा बीजेपी ने यह भी दिखाने की कोशिश की। कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन धोखे का सम्मेलन है। बीजेपी ने कांग्रेस के सम्मेलन पर कई पोस्टर वार किए। इसके पीछे कारण भी साफ है कि कांग्रेस ने सम्मेलन की तैयारी को पूरा मुक्कमल अंजाम दिया है। इस सम्मेलन में भारी संख्या में जुटे हैं। जहां कांग्रेसी दिग्गजों ने PM मोदी की नीतियों और केंद्र सरकार पर सवाल भी दागे। उसके विडियो पर कांग्रेस के ट्विटर पर चल रहे हैं, ऐसे में बीजेपी भी उसके जवाब देने में जुटी है।
केंद्र सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर भूपेश सरकार ने लगाई रोक।#धोखे_का_सम्मेलन pic.twitter.com/7OybkBSbcq
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 13, 2023
भूपेश सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर धोखा देने का काम किया है।#धोखे_का_सम्मेलन pic.twitter.com/4tBk9kdxcc
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 13, 2023
कांग्रेस ने अनुसूचित जाति का हक छीना है।#धोखे_का_सम्मेलन pic.twitter.com/TLr3ZWWCb7
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 13, 2023
भूपेश सरकार द्वारा अपने जनघोषणा पत्र में किये हुए एक भी वादे पूरे नहीं किये गये, इसके विरोध में चलाया गया ट्विटर ट्रेंड #धोखे_का_सम्मेलन नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है। pic.twitter.com/yjEF3nsmTu
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 13, 2023
यह भी पढ़ें : भरोसे का सम्मेलन: भूपेश ने दिए 467 करोड़ रुपए के ‘विकास कार्यों’ की सौगात! खड़गे भी पहुंचे