बृजमोहन के एक तीर से दो निशाने : बोले, शासन की ‘धमक’ ऐसी हो…फिर कांग्रेस को कहा-आउट गोइंग पार्टी’ है…

By : hashtagu, Last Updated : July 17, 2024 | 7:24 pm

रायपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल (BJP MP Brijmohan Agarwal) ने कहा कि सरकार की धमक ऐसी होनी चाहिए कि जो अपराधी हैं, जालसाज हैं, कानून-व्यवस्था (Law and order) को अपने हाथ में लेने वाले लोग हैं, ऐसे लोगों में इतना डर होना चाहिए कि वे शहर छोड़ कर भाग जाएं। उन्होंने कहा कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।

गृह विभाग की बैठक में रहे मौजूद

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कल ही प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने विभाग की बैठक ली, इसमें वे भी आमंत्रित थे। उन्होंने बताया कि हम सब लोगों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सुरक्षित रहे इसके लिए जो प्रयास होने चाहिए वो शासन को करना चाहिए।

  • ‘कांग्रेस हो गई है आउट गोइंग पार्टी’

  • भाजपा की कुठित कांग्रेस वाले पोस्ट पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस आउटगोइंग पार्टी हो गई है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मार खाने के बाद अब कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है, इसलिए वह हर मुद्दे में सरकार को घेरने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि सरकार को बने अभी छह महीने हुए हैं, कुछ तो इंतजार करो। कांग्रेसी अब बिना जल के मछली की तरह तड़प रहे हैं, क्योंकि अब उनका भ्रष्टाचार बंद हो गया है, पैसा आना बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में ‘भूपेश बघेल’ अलग-थलग पड़ गए हैं!- संजय श्रीवास्तव