भिलाई में डायरिया से दो की मौत, 70 अस्पताल में भर्ती

भिलाई में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गयी और 70 लोग दस्त से अस्पताल में भर्ती हैं.

  • Written By:
  • Publish Date - November 24, 2022 / 11:44 PM IST

दुर्ग : भिलाई में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गयी और 70 लोग दस्त से अस्पताल में भर्ती हैं. दुर्ग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने कहा कि पिछले दो दिनों में बीमारी के कारण 91 लोगों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो की पहचान एम माधवी (12) और कुश डहरिया (31) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, “पीड़ितों को बैकुंठ धाम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, भिलाई के बीएम शाह अस्पताल और एसएस अस्पताल, पावर हाउस क्षेत्र के अंबे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

मेश्राम ने कहा कि 91 लोगों को भर्ती किया गया था, जिनमें से 21 को छुट्टी दे दी गई है पर अभी भी मामलों की संख्या बढ़ रही है।

अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को वृंदावन नगर, जेपी नगर, संतोष पारा और कैंप एरिया के अन्य इलाकों से वेक्टर जनित बीमारी की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और नगर निगम के अधिकारियों ने इन अस्पतालों का दौरा किया और स्थिति से निपटने के लिए एक मेडिकल कॉम्बैट टीम का गठन किया गया है.

भिलाई के मेयर नीरज पाल ने कहा, “दूषित पेयजल की आपूर्ति के कारणों का पता लगाने के लिए नौ सदस्यीय टीम गठित की गई है। यह नालों के किनारे बिछाई गई पाइप लाइनों स की जांच करेगी। 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट देंगे ।”

पाल ने कहा कि निकाय प्राधिकरण ने टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की है।